उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सोनभद्र: बॉर्डर पर संदिग्ध लोगों के दिखाई देने पर मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

सोनभद्र से सटे बॉर्डर इलाकों में स्थानीय लोगों ने कुछ संदिग्ध युवकों को देखा है. जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी नजदीकी थाने में की. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए इलाकों में लगातार निगरानी कर रही है.

बॉर्डर पर संदिग्ध लोगों के दिखाई देने पर मचा हड़कंप.

By

Published : Mar 15, 2019, 8:05 PM IST

सोनभद्र:गुरूवार को जिले से सटे चंदौली और बिहार के कैमूर बॉर्डर पर स्थानीय लोगों ने कुछ संदिग्ध युवकों को देखा. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना नजदीकी थानें में की. वहीं क्षेत्र में नक्सलियों के आने की आशंका जताते पुलिस प्रशासन और खुफिया विभाग अलर्ट हो गई है. जिसके तहत स्थानीय पुलिस बॉर्डर से सटे इलाकों में लगातार निगरानी कर रही है.

बॉर्डर पर संदिग्ध लोगों के दिखाई देने पर मचा हड़कंप.

जनपद के चंदौली बॉर्डर पर पड़ने वाले थाना रायपुर की सीमा क्षेत्र के पास कुछ संदिग्ध लोगों से दिखने से इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक सबसे पहले इनको एक चरवाहे ने देखा. जिसका कहना है कि करीब दर्जनों की संख्या में असलहा लिए लोगों ने बॉर्डर से सटे इलाके में घूम रहे थे जो शाम को वहां से निकल गए.

वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन नेसीमा से सटे इलाकों में कांबिंग करना शुरू कर दिया है. पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल ने बताया कि मामले को लेकर चंदौली और बिहार के कैमूर पुलिस से भी कोआर्डिनेशन किया जा रहा है. जनपद से लगे हुए सभी जनपदों के पुलिस अधीक्षकों से बात की गई है और जल्द ही वह इन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लेंगे.

लगभग दो दशक पूर्व जनपद सोनभद्र नक्सल की चपेट में था. वहीं जिले के अधिकारियों का कहना है कि 2012 के बाद से नक्सल का कोई भी मूवमेंट नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्र में कोई भी नक्सली दिखाई देता है तो वह पुलिस की चंगुल से बच नहीं सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details