आगरा:यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष की दिन दहाड़े गोली मारकर हुई हत्या के बाद हाईकोर्ट और सीएम के आदेश मिलने पर अब कचहरी परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. कचहरी में बिना चेकिंग के प्रवेश बंद कर दिया गया है. इस दौरान कोर्ट में गुरुवार को बिना नंबर की स्विफ्ट डिजायर में राइफल लेकर जा रहे एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और पूछताछ शुरू कर दी है.
- बुधवार को कचहरी परिसर में एक अधिवक्ता के चैंबर में यूपी बार काउंसिल अध्यक्ष दरवेश कुमारी की उनके साथी अधिवक्ता मनीष शर्मा ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी थी.
- वारदात को अंजाम देने के बाद मनीष ने खुद को भी गोली मार ली थी.
- घटना के बाद कचहरी परिसर की चौकसी बढ़ा दी गई थी. बिना मेटल डिटेक्टर और चेकिंग के किसी को परिसर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा था.
- दोपहर करीब ढाई बजे यहां एक स्विफ्ट डिजायर आकर रुकी. गाड़ी पर पीछे नंबर नहीं थे और आगे कॉमर्शियल नेम प्लेट लगी थी.
- कार सवार साइड की सीट पर राइफल रखकर ले जा रहा था तभी मुस्तैद सुरक्षाकर्मियों ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया.