उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अलीगढ़ : AMU हॉस्टल में शराब पीते मिले मेडिकल के पांच छात्र निलंबित - पीआरओ ,अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के हादी हसन हॉल में शराब पीने पर इंतजामिया ने पांच मेडिकल छात्रों को निलंबित कर दिया है. एक कमरे में बैठकर शराब पी रहे छात्रों का वीडियो बनाया गया था, जो प्रॉक्टर से लेकर कुलपति को मुहैया कराया गया. इसी आधार पर कार्रवाई की गई. तलाशी में कमरे से खाली बोतल व चिप्स के पैकेट मिले थे. इस कार्रवाई से मेडिकल कॉलेज में खलबली मची हुई है. पिछले कुछ सालों में इस तरह का ये पहला मामला सामने आया है.

एएमयू में शराब पीने पर पांच मेडिकल छात्र निलंबित

By

Published : May 15, 2019, 6:36 PM IST

अलीगढ़ :अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के हॉस्टल में एमबीबीएस छात्रों द्वारा शराब पीने पर 5 छात्रों को निलंबित कर दिया गया है. पांचों छात्र जेएन मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रहे थे. हादी हसन हॉल में यह घटना 13 मई को हुई थी. शराब की इस महफिल का वीडियो एएमयू प्रशासन तक पहुंचने के बाद में इन पांचों छात्रों पर कार्रवाई की गई. पांचों छात्रों के कैंपस और एएमयू के संस्थानों में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. इस मामले में जांच के लिए 2 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है.

AMU हॉस्टल में शराब पीते मिले मेडिकल के पांच छात्र निलंबित

शराब पीते मिले मेडिकल के पांच छात्र निलंबित

  • मामला 13 मई की रात का है. वीडियो ने खोली पोल
  • हादी हसन हॉल में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र रहते हैं.
  • उन्हीं में से एमबीबीएस कर रहे पांच छात्र कमरा नंबर 476 में मौजूद थे, जिनका शराब पीते हुए किसी ने वीडियो बना लिया.
  • एएमयू पीआरओ उमर पीरजादा के अनुसार, इन छात्रों में रजत चौधरी, सूर्य प्रताप सिंह, अमित कुमार राजपूत, प्रयास जिंदल व एक अन्य हैं.
  • इन्हें टोका भी गया था, मगर वे माने नहीं. इसकी शिकायत प्रिंसिपल, प्रॉक्टर व वीसी से की गई थी.
  • शराब पीते हुए वीडियो भी उपलब्ध कराया गया है.
  • कमरे की तलाशी में शराब की खाली बोतल और चिप्स के पैकेट मिले.
  • प्रथम दृष्टया शिकायत सही पायी गई. पांचों छात्रों को निलंबित कर जांच बैठा दी गई है.
  • हादी हसन हॉल में रहने वाले पांचों छात्रों को एएमयू के प्रॉक्टर मोहसिन खान ने निलंबित कर दिया है.


कैंपस में मादक पदार्थों का सेवन नियमों के विरुद्ध है. एएमयू प्रशासन किसी को भी इसकी अनुमति नहीं देता. इन छात्रों के हॉस्टल के कमरे में शराब पीने की पुष्टि होने पर ही निलंबन की कार्रवाई हुई है. जांच चल रही है. रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

उमर पीरजादा, पीआरओ ,अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details