बिजनौर: लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा और बीजेपी के जिला प्रभारी शनिवार को किसान सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की किसानों के लिए बीजेपी के किए गए कामों को गिनाते हुए पूर्व सपा सरकार को सही से गन्ना भुगतान न करने पर घेरा.
बिजनौर: गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने सपा को सही से गन्ना भुगतान न करने पर घेरा - यूपी न्यूज
लोकसभा चुनावों को देखते हुए सभी नेताओं ने किसानों को लुभाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में प्रदेश के गन्ना राज्यमंत्री सुरेश राणा ने बिजनौर के काकरान वाटिका में किसान सम्मेलन किया. इसमें उन्होंने किसानों के लिए बीजेपी के किए गए कामों को गिनाया.
जिले के काकरान वाटिका गन्ना राज्यमंत्री सुरेश राणा ने बताया कि केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार ने किसानों को बहुत दिया है. इससे पहले सपा सरकार में 12 हजार करोड़ ही गन्ने के किसानों का पेमेंट दिया गया था. हमारी सरकार ने अब तक 35 हजार 300 करोड़ रुपये किसानों के गन्ने का पेमेंट दिया है. सुरेश राणा ने कहा कि सभी डार्क जोन इलाकों में बीजेपी शासनकाल में किसानों को बिजली दी गई है.
बीजेपी सरकार में किसानों के लिए कामों गिनाते हुए सुरेश राणा ने बताया तीन किस्तों में 6 हजार सालाना देने का काम किया गया है. गठबंधन के सवाल पर राज्यमंत्री ने कहा कि इन लोगों ने भले ही मिलकर गठबंधन किया हो. इसके बावजूद बीजेपी ने जनता के साथ गठबंधन किया है. इस चुनाव में एक बार फिर से जनता बीजेपी सांसदों को जिताएगी.