उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ में सुरेश खन्ना ने किया मलिन बस्तियों का निरीक्षण - nagar nigam lucknow

उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने लखनऊ नगर निगम जोन में आने वाली चार मलिन बस्तियों का स्वच्छ भारत मिशन के तहत निरीक्षण किया. उनके साथ लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया भी मौजूद रहीं.

लखनऊ में सुरेश खन्ना ने किया मलीन बस्तियों का निरीक्षण

By

Published : Jun 1, 2019, 3:23 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने शनिवार को नगर निगम जोन में आने वाली चार मलिन बस्तियों का स्वच्छ भारत मिशन के तहत निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ मेयर संयुक्ता भाटिया भी मौजूद रहीं.

लखनऊ में सुरेश खन्ना ने किया मलिन बस्तियों का निरीक्षण.

सुरेश खन्ना ने किया मलिन बस्तियों का निरीक्षण

  • साल 2014 में केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में'स्वच्छ भारत मिशन' की शुरुआत की गई.
  • इसके बाद से हर साल देशभर के शहरों को स्वच्छता के पैमाने पर चुना जाता है.
  • लखनऊ में नगर निगम के द्वारा हर महीने के पहले शनिवार को क्षेत्र में निरीक्षण किया जाता है.
  • इसी क्रम में शनिवार को नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने चार मलिन बस्तियों का निरीक्षण किया.

हर महीने के पहले शनिवार को स्वक्षता का निरीक्षण किया जाता है, जिससे लोगों में भी जागरूकता लाई जा सके. साथ ही साथ नगर निगम के कर्मचारियों को भी निर्देशित किया जाता है. हर महीने के पहले शनिवार को साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए चयनित बस्तियों का निरीक्षण किया जाता है. इसके तहत आज उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने लखनऊ की 4 बस्तियों का निरीक्षण किया. साथ ही नगर निगम के कर्मचारियों को भी स्वच्छता बनाए रखने के लिए निर्देशित किया.

-अमित कुमार, अपर नगर निगम आयुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details