लखनऊ : उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने शनिवार को नगर निगम जोन में आने वाली चार मलिन बस्तियों का स्वच्छ भारत मिशन के तहत निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ मेयर संयुक्ता भाटिया भी मौजूद रहीं.
सुरेश खन्ना ने किया मलिन बस्तियों का निरीक्षण
- साल 2014 में केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में'स्वच्छ भारत मिशन' की शुरुआत की गई.
- इसके बाद से हर साल देशभर के शहरों को स्वच्छता के पैमाने पर चुना जाता है.
- लखनऊ में नगर निगम के द्वारा हर महीने के पहले शनिवार को क्षेत्र में निरीक्षण किया जाता है.
- इसी क्रम में शनिवार को नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने चार मलिन बस्तियों का निरीक्षण किया.