लखनऊ: विद्युत सुरक्षा निदेशालय मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रान्तीय कार्यवाहक अध्यक्ष का उत्तरदायित्व सौंपा गया है. वे उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विस एसोसिएशन्स के प्रान्तीय महामंत्री भी हैं.
यह भी पढ़ें:प्राधिकरण की कार्यवाही में किसी तीसरे व्यक्ति की याचिका पर सुनवाई सम्भव नहीं : हाईकोर्ट
बैठक आयोजित कर की गई घोषणा
इसकी घोषणा रविवार को जवाहर भवन इन्दिरा भवन कर्मचारी महासंघ के कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में की गई. इस अवसर पर महासंघ के प्रदेश संयोजक सुशील त्रिपाठी, महामंत्री रामराज दुबे, प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारत सिंह यादव, प्रान्तीय उपाध्यक्ष सुशील कुमार और प्रदेश के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.