बीजेपी सांसद जगदम्बिका पाल के समर्थकों की गुंडई, ईटीवी भारत के कैमरे पर किया हमला - JAGDAMBIKA PAL
अफसरों और पत्रकार से झगड़ रहे डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल के जबरदस्ती बैनर व पोस्टर लगवाया.
सिद्धार्थ नगर: जनपद के मुख्यालय नौगढ़ में आज पासपोर्ट ऑफिस डाकघर की नई ऑफिस का शुभारंभ करने आ रहे संचार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व मुख्य अतिथि मनोज सिन्हा के आगमन से पहले कार्यक्रम में डुमरियागंज भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल की तस्वीर बैनर पर ना होने के कारण जगदम्बिका पाल के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. अफसरों से झगड़ा कर रहे पाल के समर्थकों को जब पता चला कि इस झगड़े को कवर करने ईटीवी भारत स्टेज पर पहुंचा है, तो उनके समर्थकों ने ईटीवी भारत के कैमरामैन से कैमरा छीनने की कोशिश की.
जगदम्बिका पाल के समर्थकों ने सांसद जगदम्बिका पाल का जबरदस्ती बैनर लगवाया व पोस्टर लगवाने के लिए जगदम्बिका पाल के समर्थकों ने गुंडई भी दिखाई .