उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बाराबंकी : वैक्सीन की आपूर्ति में हो रही देरी, मरीज हुए परेशान - वैक्सीन की आपूर्ति

जिला अस्पताल में वैक्सीन के लिए आ रहे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में बार-बार वैक्सीन खत्म हो जाती है.

जिला अस्पताल में वैक्सीन की आपूर्ति में देरी हो रही है.

By

Published : May 8, 2019, 11:29 PM IST

बाराबंकी : जिले में रेबीज के लिए वैक्सीन का इंजेक्शन लगवाने आ रहे मरीजों को ज्यादातर निराशा हाथ लग रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि जिला अस्पताल में वैक्सीन की सही से आपूर्ति नहीं हो पा रही है. बताया जा रहा है कि इससे मरीजों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है साथ ही मजबूरी में उन्हें बाहर से वैक्सीन खरीदनी पड़ती है, जो उन्हें काफी महंगे दामों पर मिलती है.

जिला अस्पताल में वैक्सीन न होने से लोग परेशान.
  • जिले में आपूर्ति सही से न होने पर बार-बार वैक्सीन खत्म होने का मामला सामने आया है.
  • बताया जा रहा है कि वैक्सीन की मांग और आपूर्ति में सामंजस्य नहीं होने की वजह से बार-बार वैक्सीन खत्म हो जाती है.
  • ऐसे में मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
  • उन्हें मजबूरी में बाहर से भी वैक्सीन खरीदनी पड़ती है.
  • बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में वैक्सीन के लिए प्रतिदिन 45 से 80 के बीच में लोग आते हैं.

जब उन्हें कुत्ते ने काटा तो उसके बाद वह अस्पताल आए और उन्हें वैक्सीन लगाई गई, लेकिन जब वह दोबारा 4 तारीख को वैक्सीन लगवाने जिला अस्पताल पहुंचे तो उस वक्त वैक्सीन उपलब्ध नहीं थी. इसके कारण उन्हें 8 तारीख को वैक्सीन लगवाने आना पड़ा.

-मोहम्मद अहमद, मरीज

30 अप्रैल को कुत्ते ने काटा था, जिसके बाद वह अस्पताल आए और उन्हें वैक्सीन लगाई गई. दूसरी डोज के लिए 4 मई को बुलाया गया था, लेकिन जब वह अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि वैक्सीन समाप्त हो चुकी है. इसी वजह से वह 8 मई को वैक्सीन लगवाने पहुंचे हैं.

-कुंदन कुमार साहू, मरीज

इस वक्त वैक्सीन मौजूद है और मरीजों को लगाई जा रही है. पिछले हफ्ते वैक्सीन खत्म हो गई थी.

-डॉ. एसके सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details