उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ : फाइव स्टार होटल में बैठक होने से महामंत्री संगठन सुनील बंसल नाराज, किया बहिष्कार - सुनील बंसल ने बैठक का किया बहिष्कार

समीक्षा बैठक का आयोजन फाइव स्टार होटल में होने पर महामंत्री संगठन सुनील बंसल बैठक में शामिल नहीं हुए. बता दें कि समीक्षा बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल को करनी थी.

समीक्षा बैठक का आयोजन फाइव स्टार होटल में होने पर महामंत्री संगठन सुनील बंसल बैठक में शामिल नहीं हुए.

By

Published : Jun 8, 2019, 11:08 PM IST

Updated : Jun 8, 2019, 11:27 PM IST

लखनऊ : अवध क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन फाइव स्टार होटल में होने पर महामंत्री संगठन ने नाराजगी जताई है. समीक्षा बैठक का आयोजन यूपी बीजेपी मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर कानपुर रोड स्थित एक फाइव स्टार होटल में किया गया. वहीं जब इसकी जानकारी महामंत्री संगठन सुनील बंसल को हुई तो वह काफी नाराज हुए और कई नेताओं को इस पूरे मामले पर फटकार भी लगाई.

समीक्षा बैठक का आयोजन फाइव स्टार होटल में होने पर महामंत्री संगठन सुनील बंसल बैठक में शामिल नहीं हुए.

बैठक का किया बहिष्कार
मुख्यालय पर बैठक न होने से नाराज महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने जाना भी मुनासिब नहीं समझा और बैठक का बहिष्कार कर दिया. इसकी चर्चा यूपी बीजेपी मुख्यालय पर आज पूरे दिन होती रही. खास बात यह रही कि बीजेपी का कोई भी नेता या प्रवक्ता इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से बचता रहा.

यह भी जानें

  • भारतीय जनता पार्टी के अवध क्षेत्र संगठन की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल को करनी थी.
  • इस बैठक में शामिल होने के लिए ही महामंत्री संगठन सुनील बंसल दिल्ली से लखनऊ आए थे.
  • महामंत्री संगठन ने नाराजगी जताते हुए कई नेताओं को तलब करके फटकार भी लगाई.
  • पार्टी के नेता कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए.
  • बताया जा रहा है कि बैठक का आयोजन समाजवादी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुईं अवध क्षेत्र की उपाध्यक्ष स्वेता सिंह के इशारे पर फाइव स्टार होटल पर किया गया.
  • पार्टी के अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश तिवारी, अवध क्षेत्र के प्रभारी जेपीएस राठौर की सहमति इस पर रही.
Last Updated : Jun 8, 2019, 11:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details