सुलतानपुर: बीते शुक्रवार की रात 13119 अप गाड़ी सियालदह से आनंद विहार जा रही थी. ट्रेन रात लगभग 1:00 बजे सुलतानपुर स्टेशन पर पहुंची. जीआरपी सूत्रों के अनुसार यहीं से डकैतों ने अपनी सुगबुगाहट शुरू की. इनके कुछ सदस्य ट्रेन में सवार हो गए और ट्रेन के आगे बढ़ते ही लूटपाट शुरू कर दी थी.
इस तरह हुई लूटपाट
- डैकेतों ने शयनयान श्रेणी को शिकार बनाया था.
- यहां पर 4 महिलाओं से लूटपाट करने की बात सामने आई थी.
- घटना को अंजाम देने के बाद डकैत जिले के सीमा यानी इस्लाम गंज के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चेन पुलिंग कर फरार हो गए थे.
- ट्रेन लखनऊ से आगे बढ़ी तो डायल 100 को सूचना दी गई थी.
- इस पर बरेली में जीआरपी ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया था.
- मेरठ के ई बालाकृष्णा की तहरीर पर डकैती की धारा में दर्ज किया गया.
- सुलतानपुर स्टेशन से घटना के तार जुड़े रहने के नाते यह विवेचना सुलतानपुर राजकीय रेलवे पुलिस को सौंपी जा रही है.