उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सुलतानपुर जीआरपी को सौंपी गई सियालदह एक्सप्रेस डकैती की जांच - robbery in train at sultanpur

सियालदह से दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन जा रही सियालदह एक्सप्रेस में डकैती की जांच सुलतानपुर जीआरपी को सौंपी गई है. बरेली में दर्ज मुकदमा सुलतानपुर जीआरपी को स्थानांतरित कर दिया गया है. बता दें कि बीते शुक्रवार को मेरठ के एक कारोबारी से एक्सप्रेस ट्रेन में 70 लाख के जेवर और 25 लाख की नकदी की लूट हुई थी.

सियालदह एक्सप्रेस डकैती की जांच

By

Published : May 20, 2019, 9:48 AM IST

सुलतानपुर: बीते शुक्रवार की रात 13119 अप गाड़ी सियालदह से आनंद विहार जा रही थी. ट्रेन रात लगभग 1:00 बजे सुलतानपुर स्टेशन पर पहुंची. जीआरपी सूत्रों के अनुसार यहीं से डकैतों ने अपनी सुगबुगाहट शुरू की. इनके कुछ सदस्य ट्रेन में सवार हो गए और ट्रेन के आगे बढ़ते ही लूटपाट शुरू कर दी थी.

बरेली में दर्ज हुआ था मुकदमा.

इस तरह हुई लूटपाट

  • डैकेतों ने शयनयान श्रेणी को शिकार बनाया था.
  • यहां पर 4 महिलाओं से लूटपाट करने की बात सामने आई थी.
  • घटना को अंजाम देने के बाद डकैत जिले के सीमा यानी इस्लाम गंज के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चेन पुलिंग कर फरार हो गए थे.
  • ट्रेन लखनऊ से आगे बढ़ी तो डायल 100 को सूचना दी गई थी.
  • इस पर बरेली में जीआरपी ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया था.
  • मेरठ के ई बालाकृष्णा की तहरीर पर डकैती की धारा में दर्ज किया गया.
  • सुलतानपुर स्टेशन से घटना के तार जुड़े रहने के नाते यह विवेचना सुलतानपुर राजकीय रेलवे पुलिस को सौंपी जा रही है.

इस घटना के बाद सुलतानपुर जंक्शन पर हड़कंप मच गया. घटना के बाद जीआरपी एसपी सौमित्र यादव सुलतानपुर पहुंचे और उन्होंने थानाध्यक्ष जीआरपी असलम के साथ घटनास्थल का मुआयना किया. आरपीएफ के उच्च अधिकारी भी घटना की जांच में जुटे हुए हैं.

डकैती की धारा में बरेली थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. इसे सुलतानपुर स्थानांतरित किया जा रहा है. करीब 4 घंटे बाद वादी ने इसकी सूचना दी, जिसकी वजह से जांच में देरी हुई.

सौमित्र यादव, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details