बरेली:जनपद के फतेहगंज पश्चिमी में NH-24 हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दारोगा राजवीर सिंह और हेड कांस्टेबल रजनीश दिवाकर को टक्कर मार दी. दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने कार सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है.
रफ्तार का कहर
- 50 वर्षीय सब इंस्पेक्टर राजवीर सिंह, 45 वर्षीय हेड कांस्टेबल रजनीश दिवाकर के साथ बरेली रोड पर ढाबे पर खाना खाने निकले थे.
- थाने से करीब 50 मीटर दूर सड़क से हाईवे पर चढ़ते ही रामपुर की ओर से आ रही कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.
- टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और राजवीर और दिवाकर उछलकर दूर जा गिरे. दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
- घटनास्थल पर भीड़ लग गई और पुलिस को घटना की सूचना दी गई.
- पुलिस ने कार सवार दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया.