उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बरेली: शिक्षक के निलंबन से आक्रोशित छात्रों ने विद्यालय में जड़ा ताला - यूपी न्यूज

बरेली में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक के निलंबन को लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने निलंबन पर विरोध जताते हुए कहा कि जब तक शिक्षक की बहाली नहीं की जाती तब तक उनका यह प्रदर्शन जारी रहेगा.

शिक्षक के निलंबन को लेकर छात्रों का विरोध.

By

Published : Mar 14, 2019, 6:33 PM IST

बरेली:जिले में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया. छात्रों का यह धरना पूर्व माध्यमिक विद्यालय से शिक्षक के निलंबन को रुकवाने को लेकर था. आक्रोशित छात्रों का कहना है कि जब तक निलंबित किए गए शिक्षक को वापस नहीं रखा जाता, उनका यह धरना जारी रहेगा.

शिक्षक के निलंबन को लेकर छात्रों का विरोध.

पूरा मामला जिले के मीरगंज के नंदगांव का है जहां पूर्व माध्यमिक विद्यालय के एक शिक्षक को ब्लॉक प्रमुख की शिकायत पर बीएसए ने कुछ दिनों पहले निलंबित कर दिया था. जिससे विद्यालय के छात्रों ने नाराजगी जताते हुए विद्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया. आक्रोशित छात्रों ने टीचर का निलंबन रद्द करने की मांग करते हुए विद्यालय में शिक्षकों को घुसने तक नहीं दिया, जिसके चलते विद्यालय में दिनभर काम ठप रहा.

वहीं छात्रों के इस विरोध प्रदर्शन के चलते विद्यालय प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है. विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि मामले की जानकारी अधिकारियों को दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details