उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ : लात-घूसों से पीटा और दीं गालियां - shakuntala mihsra university

लखनऊ के शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में छात्रों ने शिक्षकों पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है. छात्रों का आरोप है कि शिक्षकों ने उन्हें गाली दी और लात-घूसों से भी पीटा. छात्रों का आरोप है की शिक्षकों ने विश्वविद्यालय पर कोई कार्रवाई न करने का भी दबाव बनाया.

शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में छात्रों ने शिक्षकों पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया

By

Published : May 15, 2019, 10:22 PM IST

लखनऊ : राजधानी में बीते कुछ दिन पहले लखनऊ पब्लिक कॉलेज में छात्र को पीटने का मामला अभी थमा ही नहीं था कि शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में छात्रों से मारपीट का मामला सामने आया है. सुबह करीब 9 बजे पेपर देने विश्वविद्यालय पहुंचे छात्रों का आरोप है कि शिक्षकों ने विश्वविद्यालय पर कोई कार्रवाई न करने का भी दबाव बनाया है.

शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में छात्रों ने शिक्षकों पर मारपीट का आरोप लगाया.

विश्वविद्यालय के छात्रों ने शिक्षकों पर लगाया आरोप

  • राजधानी के मोहन रोड स्थित शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे जमकर हंगामा हुआ.
  • विश्वविद्यालय में पेपर देने पहुंचे बीकॉम एलएलबी के छात्र मनीष मिश्रा और आशीष सिंह परिहार ने आरोप लगाया.
  • प्रवेश पत्र पर फोटो न चिपके होने के कारण शिक्षक बृजेश रावत और बाबू अखिलेश ने लात-घूसों से मारा व गालियां दीं.
  • शिक्षकों ने पहले तो परीक्षा देने से रोका फिर अन्य छात्रों के विरोध करने पर परीक्षा देने की अनुमति दी.
  • उनका आरोप है कि प्रोक्टोरियल बोर्ड ने कोई भी कार्रवाई न करने का दबाव भी बनाया.
  • छात्रों ने इस मामले में पारा थाने में लिखित शिकायत दी है.

छात्रों को पहले से ही प्रवेश पत्र में फोटो चिपकाने के लिए कहा गया था, लेकिन छात्रों ने शिक्षकों के साथ गलत व्यवहार किया है.

डॉ. वीके सिंह, प्रॉक्टर, शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details