कन्नौज:गंगा नदी में नहाते समय एक छात्र गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. छात्र की मौत की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि छात्र गंगा किनारे मवेशी चराने गया था.
कन्नौज: गंगा नदी में नहाने गए छात्र की डूबकर मौत - uttar pradesh news
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में गंगा नदी में नहाते समय एक छात्र की डूबने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पढ़ें पूरा मामला
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के भंवर गाड़ा गांव निवासी लालाराम का 16 वर्षीय पुत्र छोटू यादव सोमवार की दोपहर अपने मवेशी चराने गंगा किनारे स्थित खरगापुर आश्रम गया था. छात्र के साथ गांव के अन्य लड़के भी गए थे. मवेशी चराने के दौरान वह गंगा में नहाने के लिए चला गया. इसी दौरान गहरे पानी में जाने की वजह से वह डूबने लगा. छात्र को डूबता देख साथियों में चीख पुकार मच गई. आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगा दी. जब तक ग्रामीण छात्र को बाहर निकालते उसकी मौत हो चुकी थी. हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. शव को देखते ही परिवार में कोहराम मच गया.