उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

संत कबीरनगर: पुरानी पेंशन बहाली के लिए राज्य कर्मचारियों ने किया प्रर्दशन - पूरानी पेंशन बहाली

कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को धरना देते हुए जेल भरो आंदोलन की शुरुआत की. उनकी मांगें सरकार नहीं पूरी करती है तो बड़ा आंदोलन कर आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य और केंद्रीय कर्मचारी बहिष्कार करेंगे.

धरना प्रर्दशन करते हुए.

By

Published : Feb 5, 2019, 8:13 PM IST

संत कबीर नगर : जिले में राज्य कर्मचारियों ने एक बैनर तले विकास भवन पर धरना देते हुए जेल भरो आंदोलन की शुरुआत की. इस दौरान कर्मचारियों ने कहा अगर सरकार उनकी पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है तो आगामी लोकसभा चुनाव में पूरी तरह से बहिष्कार करेंगे.

धरना प्रर्दशन करते हुए.

पूरा मामला संत कबीर नगर जिले का है, जहां राज्य कर्मचारी मंगलवार को एक बैनर तले विकास भवन के गेट पर धरना देते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं कर्मचारियों ने कहा कि अगर उनकी पुरानी पेंशन बहाल नहीं की जाती है तो आने वाले लोकसभा चुनाव का राज्य और केंद्र कर्मचारी पूरी तरह से बहिष्कार करेंगे.

सफाई कर्मी संघ जिला अध्यक्ष परमहंस गौतम ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि सांसद और विधायकों को जीतने के बाद उनको पेंशन की सुविधा मुहैया कराई जाती है, लेकिन कर्मचारियों को 60 वर्षों तक सरकारी सेवा पूर्ण निष्ठा के साथ देने के बावजूद उनको पेंशन नहीं दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों की पुरानी पेंशन जल्द से जल्द बहाल करें. उन्होंने वर्तमान सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वे लोग लोकसभा चुनाव का पूरी तरह से बहिष्कार कर भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे. कर्मचारियों ने सरकार को जेल भरो आंदोलन की शुरुआत कर चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी पुरानी पेंशन बहाल की जाए नहीं तो इससे बृहद आंदोलन कर सरकार को घेरने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details