उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

टिड्डियों से निपटने के लिए रायबरेली कृषि विभाग तैयार

यूपी के रायबरेली में टिड्डी दलों से निपटने के लिए जिला प्रशासन और कृषि विभाग ने कमर कस ली है. जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने अधिकारियों और कृषि विभाग के साथ एक बैठक कर इनसे पार पाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

raebareli news
रायबरेली में टिड्डी दल से पार पाने के लिए प्रशासन तैयार.

By

Published : Jun 13, 2020, 3:19 PM IST

रायबरेली:जिले में टिड्डी दल के आक्रमण से निपटने के लिए रणनीति तैयार की गई है. जिला प्रशासन और कृषि विभाग टिड्डियों के दल से पार पाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता. जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने अधिकारियों और कृषि विभाग के साथ एक बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. बहरहाल जिला कृषि अधिकारी रवि प्रकाश सभी तैयारी पूरी होने का दावा कर रहे हैं.

टिड्डी दल के आतंक से जूझ रहे किसान

कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में किसानों को खासा नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं अब किसान बाहरी देशों से आए टिड्डी दलों के आतंक से जूझ रहे हैं. ये टिड्डी दल किसानों की फसलों को चट कर रहे हैं. इस खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है. लिहाजा अब रायबरेली जिला प्रशासन कृषि विभाग के साथ मिलकर टिड्डियों के दल से निपटने के लिए तैयारी कर ली है.

जिला कृषि अधिकारी रवि प्रकाश ने दावा करते हुए कहा कि पाकिस्तान से आए टिड्डी दलों ने झांसी और बबीना में प्रवेश किया था, जहां उनसे निपट लिया गया है. हमने किसानों को व्हाट्सएप के माध्यम से जोड़ रखा है, ताकि टिड्डी दलों की जानकारी होने पर वो जिला प्रशासन और कृषि विभाग को सूचना दे सकें. यदि आवश्यकता पड़ती है तो टिड्डियों को भगाने के लिए कीटनाशक का छिड़काव करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details