उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

वर्षों से मनाई जाती हैं यहां अनूठी होली, आग की लपटों के बीच से निकलते हैं 'प्रह्लाद'

मथुरा में पुरानी परंपराओं के बीचो-बीच होलिका दहन किया गया. बाबूलाल पंडा प्रह्लाद बनकर होलिका दहन के दौरान आग की लपटों के बीचो-बीच निकलें. इस नजारे को देखने के लिए बड़ा संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं.

holika dahan

By

Published : Mar 21, 2019, 9:50 AM IST

मथुरा: होली के दिन लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं देते नजर आते हैं वहीं मथुरा के एक गांव में आज भी पुरानी परंपरा को दोहराया जाता है. परंपरा के अनुसार शुभ मुहूर्त पर होलिका दहन के समय आग की लपटों के बीचों-बीच एक इंसान गुजरता है. यह नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं.

होलिका दहन की लपटों के बीच निकले बाबूलाल पंडा


मथुरा मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर कोसीकला के फालेन गांव में सदियों से परंपरा चली आ रही है. इस गांव में आज भी दहकती होलिका पर परंपरा का कायम है. हर साल के मुताबिक इस बार भी पहलाद कुंड में स्नान करके होलिका की धधकती आग में से नंगे पैर बाबू लाल पंडा निकले. इसके बाद भी उन्हें किसी प्रकार की कोई खरोच नहीं आई. जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंचते हैं. लोगों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे.


वहीं स्थानीय निवासी गोविंद ने बताया कि बाबू लाल पंडा के पिता भी पहले होलिका की दहकती आग में से निकलते थे. उसी को दोहराते हुए अब उनके पुत्र बाबूलाल पंडा हर साल की तरह इस बार भी पहलाद कुंड में स्नान करके होलिका की धधकती आग पर चलकर निकले.


फालेन गांव में भक्त पहलाद का बहुत पुराना मंदिर बना हुआ है. इस मंदिर के पंडा कई दशकों से इस परंपरा का निर्वाह करते आ रहे हैं. इसके लिए एक महीने पहले से तपस्या करने पड़ता है और होलिका हदन के दिन शुभ मुहूर्त पर होलिका दहन की आग से बाबूलाल पंडा निकलते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details