उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कुत्तों के हमलों से सहमा है सीतापुर, दर्जनभर बच्चे हो चुके हैं मौत का शिकार - dog

सीतापुर में एक साल पहले आवारा कुत्तों ने हमला कर एक दर्जन से अधिक बच्चों ने अपना शिकार बनाया था. इससे जिला प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े हुए थे. वहीं सहारनपुर जिले में कुत्तों के हमले में एक बच्ची की मौत का मामला सामने आया है, जिससे सीतापुर के लोगों में भय बन गया है.

कुत्तों के हमले की घटनाओं से सहमा रहा है सीतापुर

By

Published : Jun 28, 2019, 7:45 PM IST

सीतापुर: सूबे के सहारनपुर जिले में कुत्तों के हमले में हुई एक बच्चे की मौत ने एक साल पहले सीतापुर में हुई आवारा कुत्तों के हमले की घटनाओं को फिर ताजा कर दिया है. यहां करीब एक दर्जन बच्चों को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बनाकर मौत के घाट उतारा था. जिसके चलते काफी समय तक पूरे जिले में हड़कंप मचा था और प्रशासन की कार्यशैली पर भी काफी गंभीर सवाल खड़े हुए थे.

संवाददाता ने दी घटनाओं की जानकारी.

जानिए क्या है मामला:

  • वर्ष 2018 में सूबे की राजधानी से सटे सीतापुर जिले को कुत्तों के हमले की घटनाओं ने सुर्खियों में ला दिया था.
  • जिले के खैराबाद इलाके में आवारा कुत्तों ने अलग-अलग गांवों में हमलाकर करीब एक दर्जन बच्चों को मौत के घाट उतार दिया था.
  • घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन ने अभियान भी चलाया था और मथुरा से कुत्तों को पकड़ने के लिए एक दस्ता भी बुलाया था.
  • अभियान के तहत दर्जनों आवारा कुत्तों को पिंजरे में कैद कर बाहर ले जाया गया था, जिसके बाद इन घटनाओं पर अंकुश लग पाया था.
  • घटनाओं को लेकर मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने सरकार पर निशाना साधा था.
  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी जिला का दौरा किया था और पीड़ित परिवारों से मुलाकात भी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details