उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

इटावाः बुद्धि प्रकाश चतुर्वेदी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

जिले में एक युवक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. युवक ने जेवरात से भरे हुए पर्स को एसएसपी को लौटाया है. दरअसल युवक को सड़क पर जेवरात से भरे हुआ पर्स मिला था.

बुद्धि प्रकाश चतुर्वेदी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

By

Published : Jun 21, 2019, 2:17 PM IST

इटावा: जहां एक तरफ आज के समय मे राह चलते अगर किसी भी शख्स को जमीन पर पड़े 50 रुपये भी मिल जाते हैं तो उसकी नियत बिगड़ते देर नहीं लगती. वहीं, दूसरी तरफ जिला निवासी युवक बुद्धि प्रकाश चतुर्वेदी ने सोने-चांदी के जेवरात से भरे पर्स को एसएसपी को लौटाया है. दरअसल युवक बुद्धि प्रकाश चतुर्वेदी जब किसी काम से जा रहे थे तभी सड़क पर उनको जेवरात से भरा पर्स मिला था.

युवक ने लौटाया जेवरात से भरा हुआ पर्स.

जानिए क्या है मामला

  • बुधवार को बुद्धि प्रकाश जी अपने घर इटावा से मध्य प्रदेश के भिंड जिले में किसी काम से जा रहे थे.
  • रास्ते में उदी गांव के पास सड़क पर एक बैग पड़ा मिला.
  • बैग को खोलकर उन्होंने देखा तो उसमें लाखों रुपये के जेवरात थे.
  • बुद्धिप्रकाश जी ने मोबाइल से अपने छोटे भाई इटावा भाजपा के मंडल अध्यक्ष अवधेश चतुर्वेदी को सूचना दी.
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंचे भाजपा नेता अपने भाई को साथ लेकर एसएसपी सन्तोष मिश्र के पास पहुंचे.
  • बुद्धिप्रकाश जी ने एसएसपी सन्तोष मिश्र को जेवरातों से भरा बैग सौंपते हुए कहा कि यह सोने-चांदी के जेवरात जिस महिला के हैं उसके पास तक पहुंचाने में उनकी मदद करें.
  • गुरुवार को पुलिस ने उस महिला का पता लगा लिया, जिसके यह जेवर थे
  • महिला नीतू गुर्जर मध्य प्रदेश के भिंड जिले की रहने वाली निकलीं और उनका ही जेवरात से भड़ा पर्स गिर गया था.
  • महिला को रास्ते में गिरा जेवरातों से भरा बैग वापस मिला, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था.
  • वहीं, ईटीवी भारत से बात करते हुए युवक के बड़े भाई अवधेश चतुर्वेदी ने बताया कि उदी गांव निकलते ही जैन मंदिर के पास पर्स पड़ा मिला. भाई ने मुझे कॉल करके जानकारी दी.

मैं सुसराल से मायके टैक्सी से जा रही थी तब रास्ते में उदी गांव के पास उसका जेवरातों से भरा बैग गिर गया था. बैग मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी,लेकिन जेवरातों से भरा बैग वापस मिलने वह बहुत खुश है.जेवरातों की कीमत पांच लाख रुपये है .
नीतू गुर्जर, पीड़ित महिला


त्वरित कार्रवाई करते हुए पर्स में जो मोबाइल फोन था उसको सर्विलांस पर लगवाया गया और उसके मालिक का पता लगाया गया. पर्स के मालिक से बात की गई और उनको पर्स हम देने जा रहे हैं.
सन्तोष मिश्र,एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details