इटावा: जहां एक तरफ आज के समय मे राह चलते अगर किसी भी शख्स को जमीन पर पड़े 50 रुपये भी मिल जाते हैं तो उसकी नियत बिगड़ते देर नहीं लगती. वहीं, दूसरी तरफ जिला निवासी युवक बुद्धि प्रकाश चतुर्वेदी ने सोने-चांदी के जेवरात से भरे पर्स को एसएसपी को लौटाया है. दरअसल युवक बुद्धि प्रकाश चतुर्वेदी जब किसी काम से जा रहे थे तभी सड़क पर उनको जेवरात से भरा पर्स मिला था.
जानिए क्या है मामला
- बुधवार को बुद्धि प्रकाश जी अपने घर इटावा से मध्य प्रदेश के भिंड जिले में किसी काम से जा रहे थे.
- रास्ते में उदी गांव के पास सड़क पर एक बैग पड़ा मिला.
- बैग को खोलकर उन्होंने देखा तो उसमें लाखों रुपये के जेवरात थे.
- बुद्धिप्रकाश जी ने मोबाइल से अपने छोटे भाई इटावा भाजपा के मंडल अध्यक्ष अवधेश चतुर्वेदी को सूचना दी.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंचे भाजपा नेता अपने भाई को साथ लेकर एसएसपी सन्तोष मिश्र के पास पहुंचे.
- बुद्धिप्रकाश जी ने एसएसपी सन्तोष मिश्र को जेवरातों से भरा बैग सौंपते हुए कहा कि यह सोने-चांदी के जेवरात जिस महिला के हैं उसके पास तक पहुंचाने में उनकी मदद करें.
- गुरुवार को पुलिस ने उस महिला का पता लगा लिया, जिसके यह जेवर थे
- महिला नीतू गुर्जर मध्य प्रदेश के भिंड जिले की रहने वाली निकलीं और उनका ही जेवरात से भड़ा पर्स गिर गया था.
- महिला को रास्ते में गिरा जेवरातों से भरा बैग वापस मिला, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था.
- वहीं, ईटीवी भारत से बात करते हुए युवक के बड़े भाई अवधेश चतुर्वेदी ने बताया कि उदी गांव निकलते ही जैन मंदिर के पास पर्स पड़ा मिला. भाई ने मुझे कॉल करके जानकारी दी.