लखनऊ: रमजान के मुबारक महीने के दौरान तरह-तरह की खाने-पीने की चीजों से बाजार इन दिनों गुलजार हैं, लेकिन खजूर की रमजान में काफी अहमियत मानी जाती है. खजूर एक ऐसी चीज है जिससे हर रोजेदार अपना रोजा खोलना चाहता है. राजधानी में भी मक्का, मदीना, ईरान और अन्य कई देशों से खजूर बड़े पैमाने पर आते हैं और शहर के बाजारों में भी खूब बिकते हैं, क्योंकि खजूर रोजा खोलने के लिए बहुत ही अफजल माना जाता है, इसके साथ ही खजूर से रोजा खोलना इस्लाम में सुन्नत में शुमार है.
रमजान आते ही खजूर ने दी राजधानी के बाजारों में दस्तक
- नवाबों की नगरी लखनऊ के बाजार में इन दिनों खजूर का बड़े पैमाने पर व्यापार शुरू हो गया है.
- वहीं विभिन प्रकार की खजूर इन दिनों राजधानी के बाजार में मिल रहे हैं.
- जिसमें अजवा खजूर सबसे महंगी, तो सूक्कूरी खजूर सबसे सस्ती मिल रही है.
- वहीं व्यपारियों का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले जहां खजूर इस बार महंगी हो गई है, तो वहीं जीएसटी की मार लगातार माल पर पड़ रही है.