उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

जानिए, कहां है ऐसा मंदिर, जहां डॉक्टर करते हैं भगवान जगन्नाथ का इलाज

जिले के जगन्नाथ मंदिर में बुधवार को डॉक्टरों ने भगवान जगन्नाथ का स्वास्थ्य परीक्षण किया. डॉक्टरों ने भगवान जगन्नाथ को स्वस्थ करार दिया. वहीं स्वास्थ्य परीक्षण के बाद जगन्नाथ जी को काढ़े का भोग लगाया गया.

भगवान जगन्नाथ

By

Published : Jul 3, 2019, 8:31 PM IST

जौनपुर: जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत एक ऐसा मंदिर है, जहां हर साल डॉक्टर भगवान जगन्नाथ का स्वास्थ्य परीक्षण करते हैं. इसी के चलते बुधवार को शहर के पांच डॉक्टरों की टीम ने भगवान जगन्नाथ का स्वास्थ्य परीक्षण किया. पौराणिक मान्यता है कि ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन अत्यधिक स्नान करने से भगवान जगन्नाथ अपने भाई-बहन के साथ बीमार पड़ गए थे. इसीलिए डॉक्टर भगवान जगन्नाथ का इलाज करते हैं.

डॉक्टरों ने किया भगवान जगन्नाथ का स्वास्थ्य परीक्षण.

हर साल डॉक्टर करते हैं भगवान जगन्नाथ का इलाज

  • जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत भगवान जगन्नाथ का मंदिर है.
  • बुधवार को पांच सदस्य की टीम ने प्रभु जगन्नाथ का स्वास्थ्य परीक्षण किया.
  • डॉक्टरों ने प्रभु को स्वस्थ करार देते हुए परवल का जूस पिलाने की सलाह दी.
  • वहीं जगन्नाथ जी का रथयात्रा गुरुवार को पूरे नगर में निकाली जाएगी, जिसके लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन अत्यधिक स्नान करने से भगवान जगन्नाथ अपने भाई-बहन के साथ बीमार पड़ गए थे. जिसके बाद जगन्नाथ जी को काढ़ा का भोग लगाया जाता है. बुधवार को पांच डॉक्टर अजीत कपूर, डॉ. अशोक अस्थाना पूर्व चिकित्सा अधिकारी, डॉ. विकास रस्तोगी ने स्वस्थ परीक्षण किया है. जिन्होंने भगवान जगन्नाथ को पूरी तरह से स्वस्थ बताया है.
महंत, जगन्नाथ मंदिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details