उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति मामले में आया नया मोड़, जानिए क्या - गायत्री प्रजापति मामला

पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर महिला के दुराचार मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. आरोप लगाने वाली पीड़िता कोर्ट में दोबारा स्वतंत्र रूप से बयान दर्ज कराना चाहती है.

गायत्री प्रजापति मामले में फिर आया नया मोड़

By

Published : May 18, 2019, 4:35 PM IST

प्रयागराज: पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर युवती के साथ दुराचार मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. आरोप लगाने वाली पीड़िता कोर्ट में फिर से अपना बयान दर्ज कराना चाहती है. पीड़िता ने कोर्ट में अर्जी देकर कहा कि पूर्व में उसने अभियुक्तों के दबाव में अपना बयान दिया था, लेकिन इस बार वह स्वतंत्र रूप से कोर्ट में बयान दर्ज कराना चाहती है.

गायत्री प्रजापति मामले में आया नया मोड़.

जानिए क्या आया नया मोड़

  • अर्जी पर सुनवाई कर रहे स्पेशल कोर्ट जज पवन कुमार तिवारी ने अभियुक्त पक्ष को अपनी आपत्ति दाखिल करने का निर्देश दिया है.
  • लोकसभा चुनाव के चलते गायत्री प्रसाद प्रजापति और उनके साथ के अन्य अभियुक्त कोर्ट में पेश नहीं हो सके हैं.
  • इस मामले में गवाह पीड़िता की पुत्री कोर्ट में उपस्थित हुई और तबियत खराब होने का आधार लेते हुए गवाही नहीं देने की बात कही.
  • मामले की सुनवाई करते हुए विशेष न्यानमूर्ति पवन कुमारी तिवारी ने चेतवानी देते हुए कहा कि अगली तारीख पर मामले से जुड़े सभी साक्ष्य प्रस्तुत किए जाएं, नहीं तो साक्ष्य का अवसर समाप्त कर विधि संगत कार्रवाई की जा सकती है.
  • इस मामले में अगली सुनवाई एक जून को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details