बहराइच: जिला अस्पताल में एक बच्ची का इलाज कराने आए पिता ने अस्पताल में कार्यरत डॉ. सोमनाथ मौर्या पर आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने उसके ऊपर दबाव बनाया कि वह बच्ची का इलाज उनके प्राइवेट अस्पताल में कराए. डॉक्टर ने बच्ची के पिता से यह भी कहा कि यहां इलाज की बेहतर व्यवस्था नहीं है. मेरे अस्पताल में इलाज की सारी व्यवस्थाएं हैं.
बरहाइच: जिला अस्पताल के डॉक्टर ने युवक से कहा- मेरे क्लीनिक पर कराओ इलाज - बहराइच समाचार
जिला अस्पताल में एक बच्ची का इलाज कराने गए पिता ने अस्पताल में कार्यरत डॉ. सोमनाथ मौर्या पर आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने उनके ऊपर अपने प्राइवेट अस्पताल में बच्ची का इलाज कराने का दबाव बनाय.
दलालों का अड्डा बना बहराइच का जिला अस्पताल.
जानिए क्या है मामला
- जिले में स्थापित जिला अस्पताल दलालों का अड्डा बनता जा रहा है.
- दलाल भोले-भाले मरीजों को प्राइवेट और सरकारी डॉक्टरों के नर्सिंग होमों पर भेजने के लिए मजबूर कर रहे हैं .
- कई बार प्रशासन द्वारा अनेकों दलालों को पकड़कर जेल भेजा जा चुका है, लेकिन दलाली का गंदा खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है.
- अब जिला अस्पताल के डॉक्टरों भी मरीजों को अपने नर्सिंग होमों पर भेजने के लिए दबाव डालने के आरोप लगने शुरू हो गए हैं .
- सोमवार को मरीज के पिता ने सीएमएस से शिकायत कर बताया कि बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सोमनाथ मौर्या उनकी बच्ची के इलाज के लिए अपने नर्सिंग होम पर भर्ती करने का दबाव डाल रहे हैं.
- वहीं उन्होंने कहा कि उनके लाख मना करने के बाद भी डॉक्टर बेहतर सुविधाओं के लिए अपने नर्सिंग होम पर भर्ती करने की बात कह रहे थे .
बाल विभाग में गीता नाम की बच्ची भर्ती थी. उसको डॉ.सोमनाथ मौर्या देख रहे थे. बच्ची के परिजनों ने डॉ. सोमनाथ मौर्या की शिकायत की है कि वह उनको मोटिवेट कर रहे थे कि बच्ची को बाहर क्लीनिक पर इजाज के लिए ले जाएं. इसी को लेकर मैने डॉ. सोमनाथ मौर्या को बुलाया और पूछा तो उन्होंने कहा ये सब गलत आरोप हैं. मैने उनको एक पत्र दिया है कि तीन दिन के अंदर रिपोर्ट तलब करें. अन्यथा आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ. डी.के. सिंह, सी.एम.एस.