वाराणसी: हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस उपद्रवियों के निशाने पर बनी हुई है. वाराणसी से दिल्ली जाते वक्त इस ट्रेन पर एक बार फिर रेलवे ट्रैक के किनारे खड़े लोगों ने पत्थर मारे. ट्रेन के 8वें कोच की खिड़की का शीशा सहित और कुछ पार्ट क्षतिग्रस्त हो गए. वाराणसी पहुंचने पर ट्रेन को टेपिंग कर टूटे हुए शीशों को सही किया गया.
वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर हुआ पथराव, बोगियों के टूटे शीशे - ट्रेन वाराणसी
वाराणसी से नई दिल्ली का सफर तय करते समय रविवार को वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया. रास्ते में खड़े रेलवे ट्रैक पर मौजूद कुछ उपद्रवी लोगों ने ट्रेन के कोच नंबर 8 पर पथराव किया जिससे ट्रेन की खिड़की के ग्लास चकनाचूर हो गए.
वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव
वहीं ट्रेन में मौजूद रहने वाले यात्री भी उपद्रवियों की इस करतूत से नाराज हैं. उपद्रवियों की इस करतूत पर उनका कहना है आजादी के 70 साल के बाद इस देश में एक अच्छी ट्रेन आई है. जिसे लगातार पत्थरसे निशाना बनाया जा रहा है. यह सौगात जनता के लिए मिली है, हम सभी को इसका ख्याल रखना चाहिए.