मऊ: थाना सराय लखंसी में सेना के जवान के घर में बीती रात चोरों ने लाखों के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया. हालांकि यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
सेना के जवान के घर चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात. जानें पूरा मामला
मामला थाना सराय लखंसी अंतर्गत महराबंधा गांव की है. यहां रहने वाले ओमप्रकाश के घर मंगलवार रात खिड़की के रास्ते से चोर घुस गए. चोरों ने जवान के घर से करीब 10 लाख के गहने लेकर फरार हो गए. हालांकि यह पूरी घटना उनके घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
पुलिस ने शुरू की जांच
बुधवार सुबह घरवाले जब सोकर उठे तो उन्हें मामले की जानकारी हुई. परिजनों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
करीब 10 लाख की चोरी का अंदाजा
घर की सदस्य संगीता सिंह ने बताया कि मंगलवार को उनके घर में चोरी हुई है. उन्होंने कहा कि चोरों ने घर से करीब 10 लाख रुपये के गहने चुराए हैं. हमने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी है.