लखनऊ: डकैती की घटना में पिछले दो सालों से फरार चले रहे अपराधी को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. फरारी काट रहे अपराधी की धरपकड़ के लिए 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. एसटीएफ के मुताबिक शेखू मियां उर्फ काला कई संगीन मामलों में लिप्त था और पिछले कई दिनों से यूपी पश्चिम के जिलों में सक्रिय भूमिका में था.
लखनऊ: 50 हजार का इनामी बदमाश चढ़ा STF के हत्थे - 50 thousand reward
उत्तर प्रदेश में पुलिस ने अपराधियों के धरपकड़ अभियान तेज कर दिया है. ऐसे में STF ने 50 हजार के इनामी बदमाश शेखू मियां उर्फ काला को गिरफ्तार किया है.
एसटीएफ की मुजफ्फरनगर टीम ने पुलिस मुठभेड़ और डकैती की घटना में फरार चल रहे अपराधी को दबिश के दौरान गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि 2018 में जनपद अलीगढ़ में पुलिस मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में अपराधी के पिता भीका, एहसान और सोहेल को मार गिराया गया था. मुठभेड़ के दौरान शेखू मियां उर्फ काला भी बदमाशों की टीम में शामिल था और मौके से फरार हो गया था.
फरार होने के बाद वह लगातार जगह बदल रहा था. हाल ही में उसने मुजफ्फरनगर में डेरा डाल लिया था, जिसकी जानकारी यूपी एसटीएफ को होने के बाद अपराधी की धरपकड़ तेज कर दी गई. थाना मुजफ्फरनगर इलाके में दबिश के दौरान गुरुवार को गिरफ्तार लिया गया है. भेष बदलकर अपराधी ने मुजफ्फरनगर में डेरा डाला था. यूपी एसटीएफ के मुताबिक शेखू मियां उर्फ काला पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था. 2 साल लगातार फरार होने के बाद वह मुजफ्फरनगर में भेष बदलकर छिपा हुआ था. इसकी जानकारी मिलने पर उसे बीते गुरुवार को मुजफ्फरनगर के गांव सूजढू में ईदगाह के पास से गिरफ्तार किया गया है.