कन्नौज: जिले में कोरोना महामारी से निपटने के लिए हर कोई अपनी तरफ से सरकार की मदद कर रहा है. इसी कड़ी में लोकतंत्र सेनानी समिति के प्रदेश अध्यक्ष ब्रज किशोर मिश्र भी आगे आए हैं. उन्होंने जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र को कलेक्ट्रेट कार्यालय में कोविड 19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए एक लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया है. इसमें 50 सदस्यों ने प्रति सदस्य 2000 रुपए के हिसाब से कुल एक लाख रुपए बैंक ऑफ इंडिया की चेक से उपलब्ध कराए हैं.
कन्नौज : लोकतंत्र सेनानी समिति के प्रदेश अध्यक्ष ने डीएम को सौंपा एक लाख का चेक - लोकतंत्र सेनानी समिति के प्रदेश अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में लोकतंत्र सेनानी समिति के प्रदेश अध्यक्ष ने कोरोना से निपटने के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रूपये का चेक दिया.
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने तत्काल अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार को निर्देश दिया कि प्राप्त चेक को कार्यालय अभिलेखों की पंजिका में अंकन कराते हुए संबंधित खाते में भिजवाया जाना सुनिश्चित किया जाए, जिससे यह धनराशि जनहित के प्रयोग में लाई जा सके.
इन लोगों ने किया सहयोग
इनमें ब्रज किशोर मिश्र, टापूराम गुप्ता, हरि सिंह शर्मा, राम नरेश वर्मा, विजय पाल गिरन्द, शिवपाल सिंह, नंदकिशोर गुप्ता, साबिर मकबूल, जान मोहम्मद, लाल मोहम्मद, राम स्नेही, संतराम, फूलमती, तोरावती, सतीश चंद्र शुक्ला, छदामीलाल, रघुवंशी लाल, मूलचंद, कुंती तिवारी, एचआर खान, मास्टर सिंह, भारत सिंह शाक्य, सिपाही लाल शाक्य, आदर्श कुमार, अमरती देवी, शिवमंगल सिंह ,रामेश्वर, लाखन, ज्ञान सिंह, राम रतन, बेचेलाल, रामचंद्र, लीलावती विनोद कुमार, बाबूराम, सुरेंद्र कुमार, रामचंद्र , उमाशंकर, राम आधार, बांकेलाल, सौदान ,सिंह, राम स्नेही, शिव रानी, सुदामा, राम सेवक, खुशीराम, राजेश्वरी और सुखवासी लाल शामिल हैं.