अमेठी:2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के राज्य मंत्री सुरेश पासी ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कभी भी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं. अमेठी में पंद्रह सालों में कुछ न करने वाले राहुल घूम-घूम कर गाली व नफरत की सियासत कर रहे. राज्य मंत्री ने राहुल पर तीखे वार करते हुए यहां तक कहा कि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष तो बन सकते हैं, क्योंकि वह एक परिवार से चलती है, लेकिन वह प्रधानमंत्री नहीं बन सकते. वह बोले, “मुझे समझ में नहीं आता कि आखिर कुछ राजनीतिक दल राहुल को देश का अगला पीएम क्यों घोषित कराना चाहते हैं.
राज्य मंत्री सुरेश पासी ने अमेठी की दीवारों पर लगे पोस्टर पर सांसद राहुल गांधी के ऊपर तंज कसते हुए कहा कि 'राहुल गांधी कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते. पीएम बनने का उनका सपना कभी पूरा नहीं होगा. इसका उदाहरण कांग्रेस में ही मौजूद है' .
उन्होंने कहा कि जब तक कांग्रेस का पुराना प्रधानमंत्री स्वस्थ रहता है, तब तक कोई दूसरा प्रधानमंत्री नहीं बन सकता. नेहरू, इंदिरा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, राजीव गांधी इसके उदाहरण है. उन्होने कहा कि 'मैं तो ईश्वर से प्रार्थना करता हूं की मनमोहन सिंह सौ साल और जिये, राहुल गांधी का सपना पूरा कभी न हो.