उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

शहीद महेश कुमार का पार्थिव शरीर पहुंचा वाराणसी, राज्य मंत्री ने दिया कंधा - शहीद महेश कुमार का पार्थिव शरीर पहुंचा वाराणसी

आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवान महेश कुमार कुशवाहा का शव गुरुवार को वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा. राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ कंधा देकर अंतिम विदाई दी. दरअसल महेश कुमार बुधवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे.

शहीद महेश कुमार का पार्थिव शरीर पहुंचा वाराणसी.

By

Published : Jun 14, 2019, 12:02 AM IST

वाराणसी: अनंतनाग में आतंकी हमले में शहीद हुए गाजीपुर के महेश कुमार कुशवाहा का शव गुरुवार की देर शाम वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचा. एयरपोर्ट पर अधिकारियों के साथ योगी सरकार में बतौर राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ कंधा देकर अंतिम विदाई दी. जिसके बाद शहीद के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक जिले गाजीपुर ले जाया गया.

देर शाम पहुंचा पार्थिव शरीर
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर देर शाम शहीद जवान महेश कुमार कुशवाहा का पार्थिव पहुंचा तो सभी की आंखें नम हो गई. एयर इंडिया के विमान एआई-427 से रात लगभग करीब 8 बजे शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा.

राज्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
पार्थिव शरीर के वाराणसी पहुंचने के बाद राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट रवि रंजन सिंह समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

बता दें कि जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर गोलियों से हमला करने के बाद हैंड ग्रेनेड फेंक दिया था. हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे, जिसमें गाजीपुर के जैतपुरा निवासी महेश कुमार कुशवाहा भी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details