आजमगढ़:कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री विश्व विजय सिंह गुरुवार कोजनपद पहुंचे. उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए बस देने का काम किया. वहीं सरकार ने इसके बदले प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को ही जेल में डाल दिया, जो शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार से कांग्रेस के लोग डरने वाले नहीं हैं.
प्रदेश महामंत्री विश्व विजय बोले, योगी सरकार से कांग्रेस के लोग डरने वाले नहीं - आजमगढ़ कांग्रेस कार्यकर्ता
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदेश के सभी जनपदों में कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रवासी मजदूरों को भोजन करा रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस के महामंत्री विश्व विजय सिंह गुरुवार को आजमगढ़ पहुंचे. उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा.
कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री विश्व विजय सिंह ने कहा कि जिस तरह से दूसरे राज्यों से प्रवासी श्रमिक आ रहे थे और मजदूरों के पैरों में छाले पड़ रहे थे. सड़कों पर महिलाओं के प्रसव हो रहे थे. इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रियंका गांधी ने 1000 बस देने का फैसला लिया, लेकिन प्रदेश की योगी सरकार ने बसों के इस्तेमाल करने के बजाय प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को ही जेल में डाल दिया.
25 लाख लोगों को खिला रहे खाना
प्रदेश महामंत्री का कहना है कि जिस तरह से सेवा के अपराध में जेल भेजा गया है, इससे कांग्रेस के लोग डरने वाले नहीं हैं. इसी के विरोध में कांग्रेसी प्रदेश के 75 जनपदों में 25 लाख लोगों को खाना खिला रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए विश्व विजय सिंह ने कहा कि योगी सरकार की मंशा गरीबों की मदद की नहीं है, क्योंकि लोगों की मदद करने वालों को इनकी सरकार जेल में भेज रही है.