उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आगरा: एसएसपी ने पाठशाला में दिए अनुशासन के सबक, बोले हेलमेट जरूरी है - आगरा में एसएसपी ने दिए अनुशासन के निर्देश

एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने सोमवार को कार्यालय के कर्मचारियों की हाजिरी ली. एसएसपी ने उन्हें निर्देश दिए कि सभी पुलिस का हेलमेट, डंडा और बॉडी प्रोटेक्टर भी अपने पास रखें. जिससे कोई भी अनहोनी होने पर 5 मिनट के अंदर अपने सभी सामान के साथ गाड़ी में बैठकर रवाना हो सकें.

पुलिस कार्यालय में लगाई पाठशाला.

By

Published : Jul 2, 2019, 1:03 PM IST

आगरा:एसएसपी जोगेंद्र कुमार अब क्राइम कंट्रोल के साथ ही कानून-व्यवस्था को लेकर भी जोर दे रहे हैं. इसी के चलते वे चाहते हैं कि कार्यालय में रिजर्व रहने वाले कर्मचारी भी लॉ-ऑर्डर संभालने में मदद करें. इसलिए एसएसपी ने सोमवार को कार्यालय में पाठशाला लगाकर कर्मचारियों की बेहतर पुलिसिंग का पाठ पढ़ाया.

पुलिस कार्यालय में लगाई पाठशाला.

उन्होंने निर्देश दिए कि सभी लोग पुलिस का हेलमेट, डंडा और बॉडी प्रोटेक्टर अपने पास रखें. जिससे कोई भी दंगा या फसाद होने पर तत्काल मूव किया जा सके. जिससे बड़ी घटना को होने से पहले ही रोका जा सके. दंगा या पथराव होने पर बाइक वाला हेलमेट कोई भी नहीं लगाएगा. उसे सिर्फ बाइक पर पहनने की ही अनुमति है. सभी समय पर कार्यालय आए और बेहतर तरीके से काम करें.

एसएसपी ने पुलिस कार्यालय में लगाई पाठशाला

  • एसएसपी ने सोमवार को कार्यालय में पाठशाला लगाकर कर्मचारियों की बेहतर पुलिसिंग का पाठ पढ़ाया.
  • उन्होंने निर्देश दिए कि सभी समय पर कार्यालय आए और बेहतर तरीके से काम करें.
  • एसएसपी ने कहा आखिर पुलिस की भी कई बंदिशें हैं और इनमें रहकर भी हमें बेहतर काम करना है.

एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने पुलिस कर्मचारियों से दो टूक कहा कि मंगलवार दोपहर तक सभी पुलिस लाइन से हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर और डंडा जारी करा लें. जो ऐसा नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सभी के पास पुलिस का हेलमेट या क्रिकेट वाला हेलमेट होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details