उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

एसएसबी लखनऊ बनी कमल कप की विजेता - jai pratap singh

कमल कप वॉलीबाल चैम्पियनशिप में एसएसबी लखनऊ ने सुल्तानपुर को मात देकर विजेता शील्ड अपने नाम किया.

एसएसबी लखनऊ, कमल कप विजेता.

By

Published : Feb 2, 2019, 7:43 PM IST


सुल्तानपुर: कमल कप वॉलीबाल के फाइनल मुकाबले में लखनऊ-एसएसबी ने सुल्तानपुर को पराजित कर विजेता शील्ड अपने नाम कर लिया. प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने विजेता टीम को शील्ड के साथ 51 हजार का चेक देकर सम्मानित किया. रोमांचक फाइनल मुकाबले में सुल्तानपुर और लखनऊ की टीमें एक-एक अंक के लिये जूझती नजर आईं.

एसएसबी लखनऊ, कमल कप विजेता.



उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने शुक्रवार को कमल कप का शुभारंभ किया था. महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय समेत गोरखपुर विश्वविद्यालय को लेकर 8 टीमें शामिल हुई थी. दो दिवसीय कमल कप चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला सुल्तानपुर और लखनऊ के बीच खेला गया. दोनों टीमें एक दूसरे को पटखनी देने के बेताब होकर अपने खेल का प्रदर्शन करने को आतुर दिखी अंत में जीत की बाजी एसएसबी-लखनऊ के हाथ लगी.
प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम के अंत में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी सम्मानित कर इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. इस कार्यक्रम में खेल निदेशक समेत जिले के सभी विभागों के अधिकारी भी शामिल हुये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details