उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

महराजगंज: भारत लौटे विंग कमांडर अभिनंदन, सीमा पर एसएसबी जवानों ने मनाया जश्न - एसएसबी जवान

विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के भारत सकुशल वापसी पर एक तरफ जहां पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है. वहीं महराजगंज के भारत-नेपाल की सुनौली सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने भी एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जमकर जश्न मानाया और भारत माता के नारे लगाये.

विंग कमांडर अभिनंदन के रिहा होने पर जश्न मनाते सीमा पर एसएसबी जवान

By

Published : Mar 1, 2019, 11:45 PM IST

महराजगंज: विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के भारत सकुशल वापसी पर एक तरफ जहां पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है. वहीं महाराजगंज के भारत-नेपाल की सुनौली सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने भी जमकर जश्न मनाया और जवानों ने एक-दूसरे को मिठाइयां भी खिलाईं.

विंग कमांडर अभिनंदन के रिहा होने पर जश्न मनाते सीमा पर एसएसबी जवान.

पिछले 3 दिनों से पाकिस्तानी सेना की हिरासत में अभिनंदन के भारत में कदम रखने के साथ ही राजनीतिक दल से लेकर देश का हर नागरिक खुशी मना रहा है. पूरे देश में खुशी का माहौल है. वहीं भारत-नेपाल के सीमा पर तैनात जवानों का मानना है कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान द्वारा रिहा किया जाना हम जवानों के लिए गर्व की बात है.

इंस्पेक्टर जयराज सिंह ने कहा कि अभिनंदन ने जिस तरह से बहादुरी के साथ पाकिस्तान के लड़ाकू विमान को ध्वस्त किया और पाकिस्तान की सीमा में जाकर जो बहादुरी का काम किया है, उससे पूरे देश को उन पर गर्व है. आज उनके छूटने पर हम जवानों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर उसके रिहा होने का जश्न मनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details