बरेली:पुलवामा में हुए आतंकी हमले से पूरा देश दु:खी है. हर कोई सेना और शहीद हुए सैनिकों के परिवार के साथ खड़ा हुआ है. हर तरफ से पूरे हिंदुस्तान के लोग शहीद हुए सैनिकों के परिवार की मदद कर रहे हैं. उसी कड़ी में आज बरेली के श्री राममूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज के देव मूर्ति और आदित्य मूर्ति ने अपनी संस्था श्री राममूर्ति स्मारक ट्रस्ट के बैनर तले शहीद हुए सैनिकों के परिवार के बच्चों के लिए मिशाल पेश की.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिजनों की मदद के लिए तमाम समाजसेवी संस्थाएं सामने आई हैं. बरेली के श्री राममूर्ति स्मारक ट्रस्ट ने भी शहीद जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने की घोषणा की है. ट्रस्ट के प्रशासक सुभाष मेहरा ने बताया कि शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए ट्रस्ट द्वारा संचालित सभी संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने कैंडल मार्च निकाला.