उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

श्रीराम मूर्ति स्मारक संस्था ने शहीद सैनिकों के बच्चों की पढ़ाई का उठाया बीड़ा

By

Published : Feb 22, 2019, 7:26 PM IST

Updated : Feb 22, 2019, 9:11 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिजनों की मदद के लिए तमाम समाजसेवी संस्थाएं सामने आई हैं. बरेली के श्री राममूर्ति स्मारक ट्रस्ट ने भी शहीद जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने की घोषणा की है.

श्रीराम मूर्ति स्मारक संस्था ने शहीद सैनिकों के बच्चों की पढ़ाई का उठाया बीड़ा

बरेली:पुलवामा में हुए आतंकी हमले से पूरा देश दु:खी है. हर कोई सेना और शहीद हुए सैनिकों के परिवार के साथ खड़ा हुआ है. हर तरफ से पूरे हिंदुस्तान के लोग शहीद हुए सैनिकों के परिवार की मदद कर रहे हैं. उसी कड़ी में आज बरेली के श्री राममूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज के देव मूर्ति और आदित्य मूर्ति ने अपनी संस्था श्री राममूर्ति स्मारक ट्रस्ट के बैनर तले शहीद हुए सैनिकों के परिवार के बच्चों के लिए मिशाल पेश की.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिजनों की मदद के लिए तमाम समाजसेवी संस्थाएं सामने आई हैं. बरेली के श्री राममूर्ति स्मारक ट्रस्ट ने भी शहीद जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने की घोषणा की है. ट्रस्ट के प्रशासक सुभाष मेहरा ने बताया कि शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए ट्रस्ट द्वारा संचालित सभी संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने कैंडल मार्च निकाला.

श्रीराम मूर्ति स्मारक संस्था ने शहीद सैनिकों के बच्चों की पढ़ाई का उठाया बीड़ा

इस अवसर पर संस्थापक देव मूर्ति ने घोषणा की है कि ट्रस्ट उत्तर प्रदेश के शहीद सभी 12 जवानों के बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च श्री राममूर्ति स्मारक ट्रस्ट द्वारा उठाया जाएगा. शहीदों के बच्चों की प्राथमिक शिक्षा से लेकर किसी भी प्रकार की उच्च शिक्षा का खर्च ट्रस्ट वहन करेगा. ट्रस्ट के द्वारा इसकी सूचना जल्द ही शहीदों के परिजनों को दी जाएगी.

आज देश का हर एक सैनिक हिंदुस्तान की मोहब्बत देख कर बहुत खुश है. उनको गर्व है कि हमारे भाई जो शहीद हो गए उनके परिवार के साथ पूरा हिंदुस्तान खड़ा है. हर कोई हर तरह से मदद करने के लिए तैयार है. इससे हर सैनिक उतने ही जोश से दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सीमा पर डटा है.

Last Updated : Feb 22, 2019, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details