लखनऊ: योगी सरकार यूपी पुलिस को बेहतर सुविधा और संसाधन उपलब्ध कराने में जुटी है. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में सुंदर, भव्य और अत्याधुनिक यूपी पुलिस मुख्यालय का निर्माण किया गया है. इस मुख्यालय को 816.31 करोड़ की लागत से बनाया गया है. बिल्डिंग को खास तरीके से डिजाइन किया गया है. इस बिल्डिंग का 80 फ़ीसदी काम पूरा हो गया है.
यूपी पुलिस का नया मुख्यालय लगभग बनकर तैयार है. 40178 वर्ग मीटर में बना है मुख्यालय
यूपी पुलिस के इस नए मुख्यालय को काफी आधुनिक और सुविधाजनक बनाया गया है. इसका नाम सिग्नेचर बिल्डिंग रखा गया है. बिल्डिंग की भव्यता और सुंदरता के चलते इसे एशिया के सबसे भव्य पुलिस मुख्यालय के तौर पर माना जा रहा है. नवें माले की इस बिल्डिंग में 4 टावर बनाए गए हैं. मुख्यालय 40178 वर्ग मीटर में बना हुआ है. बिल्डिंग चार हिस्सों में बटी हुई है, नवे माले की बिल्डिंग के सबसे ऊपरी माले में डीजीपी कार्यालय बनाया गया है जो कि अपने आप में काफी खूबसूरत व सुविधाजनक है.
6 जून को होना था उद्घाटन
गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ को इस बिल्डिंग का उद्घाटन करना था, लेकिन किन्ही कारणों से बिल्डिंग का उद्घाटन नहीं हो सका है. 7 जून यानी कि शुक्रवार से यूपी डीजीपी ऑफिस के कार्यालय को इस नई बिल्डिंग में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. डीजीपी ओपी सिंह अब इस नई बिल्डिंग से ही उत्तर प्रदेश की पुलिसिंग पर नजर रखेंगे.
यह भी जानें
- इस आलीशान बिल्डिंग के निर्माण में 4 वर्षों का समय लगा है.
- अधिकारियों की सुविधा के लिए बिल्डिंग के नीचे अंडरग्राउंड पार्किंग बनाई गई है.
- बिल्डिंग के पहले माले में पुलिस के इतिहास को दिखाते हुए म्यूजियम का निर्माण कराया जा रहा है.
- बिल्डिंग के अंदर 500 सीटों का ऑडिटोरियम का निर्माण भी किया गया है.
- पुलिस अधिकारियों के लिए वातानुकूलित कैफिटेरिया बनाया गया है, जहां पर 350 पुलिसकर्मी एक साथ बैठ सकते हैं.
- पूरी बिल्डिंग में अट्ठारह लिफ्ट लगाई गई है.
- सुरक्षा के दृष्टिगत 150 सीसीटीवी कैमरे 10 मेटल डिटेकटर लगाए गए हैं.
- अधिकारियों से संवाद करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल का निर्माण किया गया है.
- अधिकारियों के साथ मीटिंग करने के लिए आलिशान कॉन्फ्रेंस हॉल का निर्माण की बिल्डिंग के 9 वें माले पर किया गया है.