उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कांग्रेस को लेकर वरिष्ठ नेता रामलाल राही के बोल, कहा- पार्टी में घुस आए हैं पाखंडी - सीतापुर लोकसभा का परिणाम

खुद के पार्टी नेताओं को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल राही ने सवाल खड़े कर दिए हैं. उनका कहना है कि पार्टी में पाखंडी लोग घुस आए हैं और पार्टी को कमजोर कर रहे हैं.

etv bharat

By

Published : May 22, 2019, 7:41 PM IST

सीतापुर: लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम घोषित होने में कुछ समय ही बाकी है. ऐसे में कहीं एग्जिट पोल के नतीजो के सही और गलत होने की बहस छिड़ी हुई है, तो कहीं पार्टियों की पराजय के कारण गिनाए जा रहे हैं. इसी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रामलाल राही ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

वरिष्ट नेता रामलाल राही से खास बातचीत.
क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री रामलाल राही
  • पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस में पाखंडी लोग घुस आए हैं. जो कांग्रेस नेतृत्व को भ्रमित करते हैं.
  • उनकी हैसियत इतनी भी नहीं है कि वे अपने क्षेत्र में भी किसी को वोट दिला सकें.
  • ये नेता फर्जी सदस्यता फार्म भरवाकर केंद्रीय नेतृत्व के सामने फर्जी तस्वीर पेश करते हैं और फिर उसी के सहारे संगठन के महत्वपूर्ण पदों पर काबिज हो जाते हैं.
  • कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव के समय अल्पसंख्यक समाज के लोग भी खराब भूमिका निभाते हैं.
  • वे खुद भी डरते हैं और दूसरों को भी डराते हैं और उन्हीं के कारण साम्प्रदायिक और जातिवादी पार्टियां जीत हासिल कर लेती हैं.
  • उन्होंने परिणामो के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी को कुछ सुझाव भेजने का निर्णय लिया है ताकि उन कमियों को दूर कर कांग्रेस के पुराने दिनों को लौटाया जा सके.

रामलाल राही के बारे में
दलित समाज से ताल्लुक रखने वाले रामलाल राही को संघर्ष का पर्याय माना जाता है. यूं तो अपने राजनीतिक जीवन मे उन्होंने बहुत सारे आंदोलन किए, लेकिन सीवेज की समस्या के निराकरण के लिए दलदल में बैठकर और प्रदूषण की समस्या के निस्तारण के लिए चीनी मिल से निकलने वाले प्रदूषित पानी में बैठकर आंदोलन करना उनमें सबसे प्रमुख है. चार बार सांसद और दो बार विधायक रहे रामलाल राही ने कांग्रेस पार्टी की स्थिति के लिए पार्टी के नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details