सीतापुर: लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम घोषित होने में कुछ समय ही बाकी है. ऐसे में कहीं एग्जिट पोल के नतीजो के सही और गलत होने की बहस छिड़ी हुई है, तो कहीं पार्टियों की पराजय के कारण गिनाए जा रहे हैं. इसी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रामलाल राही ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
- पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस में पाखंडी लोग घुस आए हैं. जो कांग्रेस नेतृत्व को भ्रमित करते हैं.
- उनकी हैसियत इतनी भी नहीं है कि वे अपने क्षेत्र में भी किसी को वोट दिला सकें.
- ये नेता फर्जी सदस्यता फार्म भरवाकर केंद्रीय नेतृत्व के सामने फर्जी तस्वीर पेश करते हैं और फिर उसी के सहारे संगठन के महत्वपूर्ण पदों पर काबिज हो जाते हैं.
- कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव के समय अल्पसंख्यक समाज के लोग भी खराब भूमिका निभाते हैं.
- वे खुद भी डरते हैं और दूसरों को भी डराते हैं और उन्हीं के कारण साम्प्रदायिक और जातिवादी पार्टियां जीत हासिल कर लेती हैं.
- उन्होंने परिणामो के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी को कुछ सुझाव भेजने का निर्णय लिया है ताकि उन कमियों को दूर कर कांग्रेस के पुराने दिनों को लौटाया जा सके.