उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

हरदोई:एक माह तक चलेगा महिला सुरक्षा अभियान, सिखाए जाएंगे सेल्फ डिफेंस के गुर - हरदोई में 1 माह तक चलेगा अभियान

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हरदोई में पुलिस और प्रशासन की ओर से एक विशेष अभियान चलाया जाएगा. जुलाई माह में पूरे माह चलने वाले इस अभियान के तहत स्कूल और भीड़भाड़ वाले इलाकों के पास शोहदों पर नजर रखी जाएगी. महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया जाएगा.

महिला सुरक्षा के लिए चलेगा विशेष अभियान

By

Published : Jun 27, 2019, 3:25 PM IST


हरदोई: जिले में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक पुलिस और प्रशासन की ओर से एक विशेष अभियान चलाया जाएगा. जिसके तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त कराया जाएगा. महिला सुरक्षा को लेकर शोहदों की धरपकड़ के लिए शहर, तहसील, ब्लाक एवं कस्बों के व्यस्ततम चौराहों, बस अड्डों और बालिका कालेजों के आसपास भीड़भाड़ वाले इलाकों पर पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. बालिकाओं से छेड़छाड़ एवं महिलाओं के उत्पीड़न के संबंध में कोई भी सूचना डायल हंड्रेड 1090 पर दी जा सकती है. जिससे पीड़ित महिलाओं के लिए तत्काल पुलिस बल उपलब्ध कराया जा सके.

महिला सुरक्षा के लिए चलेगा विशेष अभियान

पुलिस और प्रशासन चलाएगा महिला सुरक्षा के लिए अभियान

  • जिले में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक पुलिस और प्रशासन की ओर से महिला सुरक्षा के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा.
  • इसके तहत जिले के व्यस्ततम चौराहों, बस अड्डों और बालिका कॉलेजों के आसपास भीड़भाड़ वाले इलाकों पर पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी.
  • इसके अलावा सभी क्षेत्राधिकारी अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले विद्यालयों में गोष्ठी कर बालिकाओं को आत्मनिर्भर होने के साथ ही सेल्फ डिफेंस के गुर भी सिखाएगे.
  • विद्यालय में भी बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जूडो कराटे का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.


इस बारे में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि यह अभियान पूरे जुलाई महीने चलेगा. इसमें महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त कराया जाएगा. महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों की टीमें गठित की जाएंगी जो भीड़भाड़ वाले इलाके और बालिकाओं के स्कूलों के आसपास शोहदों पर नजर रखेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details