उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सीतापुर: डीजल-पेट्रोल की बढ़ी कीमतों पर सपाइयों का प्रदर्शन - सीतापुर खबर

यूपी के सीतापुर जिले स्थित सिधौली कस्बे में सपा कार्यकर्ताओं ने डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने 9 मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा.

etv bharat
डीजल-पेट्रोल के दामों में वृद्धि को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 25, 2020, 5:03 PM IST

सीतापुर: जिले के सिधौली कस्बे में सपा कार्यकर्ताओं ने डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मागों को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित मांग पत्र एसडीएम को सौंपा.

सिधौली कस्बे में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डीजल-पेट्रोल, रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर विरोध जताया. वहीं सपा ने कानपुर के शेल्टर होम, शिक्षक भर्ती में हुई धांधली, गन्ना किसानों के बकाया भुगतान किए जाने सहित 9 मांगों को लेकर विरोध जताया. इसके बाद राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सिधौली को सौंपा.

इस दौरान उद्देश्य निगम, नवीन सिंह, शुसील रावत, शैलेन्द्र यादव 'सोनू', पंकज यादव, अभ्युदय शुक्ला, यज्ञ यादव, मुकेश तिवारी, नरेंद्र यादव, रमेश गुप्ता, निर्मल रावत, रिंकू यादव, सचिन कुमार समेत कई सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details