उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बहराइच में सपा कार्यकर्ताओं ने प्रवासी मजदूरों में वितरित किये लंच पैकेट - कोरोना वायरस खबर

यूपी के बहराइच में लॉकडाउन के दौरान गैर प्रांतों से आ रहे प्रवासी मजदूरों को सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने लंच पैकेट और पानी वितरित किया. इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश यादव के निर्देश पर लंच पैकेट, पानी और बिस्किट वितरित किए जा रहे हैं.

etv bharat
सपा कार्यकर्ताओं ने प्रवासी मजदूरों में वितरित किया लंच पैकेट

By

Published : May 27, 2020, 9:17 PM IST

बहराइच: जिले में लॉकडाउन के दौरान गैर प्रांतों से आ रहे प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए समाजवादी पार्टी ने हाथ बढाए हैं. सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता ने मजदूरों को लंच पैकेट और पानी वितरित किया.

जिले में लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए जहां सरकार, सामाजिक संगठन और विभिन्न वर्गों के लोगो ने हाथ बढ़ाएं हैं वहीं सपा भी गैर प्रांतों से आ रहे प्रवासी मजदूरों को लंच पैकेट, बिस्किट और पानी उपलब्ध करा रही है. सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने संजय सेतु से गुजर रहे प्रवासी मजदूरों में लंच पैकेट, पानी और बिस्किट वितरित किया.

इसे भी पढ़ें-बहराइच: मस्जिद में नमाज पढ़ने से रोका तो पुलिसकर्मियों पर हमला

सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण यादव ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर घाघरा घाट, संजय सेतु पर प्रवासी श्रमिकों को लंच पैकेट पानी और बिस्किट वितरित किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत अलीनगर में अनुसूचित जनजाति के लोगों को उनके घरों पर जाकर भोजन के पैकेट वितरित किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details