उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ : सपा कार्यकर्ता बोले, मनोज तिवारी जैसा ही होगा निरहुआ का हाल

पूर्वांचल के सपा कार्यकर्ताओं गुरुवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि निरहुआ का हाल भी वही होगा जो भोजपुरी गायक और अभिनेता मनोज तिवारी का हुआ था. बता दें कि भाजपा ने आजमगढ़ सीट से निरहुआ को अपना उम्मीदवार बनाया है.

By

Published : Apr 5, 2019, 7:51 AM IST

ईटीवी भारत से बातचीत करते सपा कार्यकर्ता.

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी ने आजमगढ़ सीट पर अखिलेश यादव के खिलाफ भोजपुरी सिनेमा स्टार निरहुआ यादव को मैदान में उतारा है. भाजपा इस सीट पर अपनी जीत का दावा ठोक रही है लेकिन पूर्वांचल में रहने वाले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मानते हैं कि निरहुआ का जादू आजमगढ़ में नहीं चलेगा. कार्यकर्ताओं कहना है कि जैसे भोजपुरी गायक और अभिनेता मनोज तिवारी का हाल हुआ वैसा ही निरहुआ के साथ भी होगा.

ईटीवी भारत से बातचीत करते सपा कार्यकर्ता.

समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर पहुंचे पूर्वांचल के सपा कार्यकर्ताओं से भाजपा द्वारा आजमगढ़ में निरहुआ यादव को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर बातचीत की तो कार्यकर्ताओं ने कहा कि निरहुआ पूर्वांचल में सिने स्टार की छवि तो रखता है. साथ ही उनके फैंस भी बड़ी तादाद में हैं, लेकिन जब लोकसभा चुनाव में सांसद चुने की बारी आएगी तो लोग निरहुआ के मुकाबले अखिलेश यादव को तरजीह देंगे.

कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी निरहुआ पर दांव लगाया है, वह भाजपा की चालाकी को दर्शाता है. गोरखपुर में जिस तरह मनोज तिवारी को भोजपुरी स्टार होने के बावजूद शिकस्त खानी पड़ी थी, उसी तरह निरहुआ को भी जनता करारा जवाब देगी. कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश का विकास कराया है और उनका विकास लोगों को याद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details