कन्नौज: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी स्थापना के 28 साल पूरे होने पर रविवार को जिला मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर खुशी का इजहार किया. इसके बाद एक दूसरे मिठाई खिलाकर पार्टी के 28 साल पूरे होने पर बधाई दी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राम मनोहर लोहिया के बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया.
कन्नौज: सपा के कार्यकर्ताओं ने पार्टी स्थापना दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया - dr. ram manohar lohiya
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी स्थापना के 28 साल पूरे होने पर पार्टी कार्यालय में स्थापना दिवस मनाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राम मनोहर लोहिया के द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.
देश को है समाजवाद की आवश्यकता
रविवार को जिला मुख्यालय स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी का 28वां स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस को संकल्प दिवस से रूप में मनाया. इस दौरान कार्यालय परिसर में केक काटा गया. पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाते हुए राम मनोहर लोहिया और मुलायम सिंह यादव के बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प दिलाया. संकल्प के दौरान कहा गया कि जिस उदेश्य से मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी की स्थापना की थी. सभी लोग उनके बताए गए मार्ग पर चलकर किसानों, गरीब मजदूरों और नौजवानों के उत्थान के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहेंगे. सभी ने कहा कि आज देश को समाजवाद की बहुत आवश्यकता है, क्योंकि बिना समाजवाद के राष्ट्रवाद को मजबूत नहीं किया जा सकता है. जिस समाजवाद को लेकर डॉ. राम मनोहर लोहिया ने अलख जगाई थी. उसी समाजवाद के सपने को पूरा करने के लिए समाजवादी पार्टी की स्थापना की गयी थी.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारा दायित्व है कि समाजवाद की आग को लगातार जलाते रहें और डॉ. राम मनोहर लोहिया और मुलायम सिंह यादव ने जो समाजवाद का सपना देखा था, उसे पूरा करने का काम करें. इस दौरान पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे ने केक काटा. इस मौके पर तमाम लोग मौजूद रहे.