उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कासगंज: एसपी सुशील घुले ने संभाला चार्ज, कहा- अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे - उत्तर प्रदेश समाचार

अशोक कुमार शुक्ला के ट्रांसफर के बाद नवागत एसपी सुशील घुले ने कासगंज जनपद के एसपी का कार्यभार ग्रहण कर लिया है. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत कर बताया कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.

नवागत एसपी सुशील चंद्रभान घुले

By

Published : Jul 3, 2019, 11:49 PM IST

कासगंज: निवर्तमान पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला के ट्रांसफर के बाद नवागत एसपी सुशील चंद्रभान घुले ने जिले के एसपी का कार्यभार ग्रहण कर लिया है. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. शहर में कानून का सुचारु रुप से पालन कराया जायेगा. वहीं उन्होंने बताया कि वे सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों के साथ शाम को मीटिंग करेंगे और जल्द ही पेंडिंग पड़े केसों का खुलासा किया जाएगा.

संवाददाता ने की नवागत एसपी सुशील घुले से बातचीत.

जानिए क्या कहा एसपी सुशील घुले ने

  • हम लॉ एंड ऑर्डर, क्राइम कंट्रोल या जनता की सुनवाई के अलावा ट्रैफिक मैनेजमेंट हो या और कोई कानून से संबधिंत चीज सभी पर प्राथमिकता से काम करेंगे.
  • जनता की संतुष्टि को ध्यान में रखकर काम किया जायेगा.
  • पुराने केसों का रिव्यू कर उन पर जल्दी से काम करेंगे.
  • जनता से फीडबैक लेकर और टीम लगाकर सुनियोजित तरीके से जिले में काम किया जाएगा.
  • जिले में अपराध करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
  • जो भी घटनाएं दो से 3 दिनों में हुई हैं उन सबका मेरे द्वारा रिव्यू किया जा रहा है, जो भी दोषी होगा बख्शा नहीं जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details