उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

रायबरेली : बोले सपा विधायक, पार्टी हाईकमान के निर्देश पर किया सोनिया गांधी का समर्थन - सपा ने कांग्रेस का किया समर्थन

जिले के ऊंचाहार में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के समर्थन में सपा ने कार्यकर्ता सम्मेलन किया. इस दौरान ऊंचाहार से सपा विधायक मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों को सबक सिखाने के मकसद से पार्टी हाईकमान के निर्देश पर जिले में कांग्रेस का समर्थन किया जाएगा.

ईटीवी भारत से बातचीत करते सपा विधायक मनोज कुमार पांडेय.

By

Published : May 3, 2019, 3:14 PM IST

रायबरेली : सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे और वर्तमान में ऊंचाहार से सपा विधायक मनोज कुमार पांडेय ने ईवीटी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों को सबक सिखाने के मकसद से पार्टी हाईकमान के निर्देश पर रायबरेली में समाजवादी पार्टी कांग्रेस का समर्थन कर रही है. बता दें कि जिले के ऊंचाहार में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के समर्थन में सपा ने कार्यकर्ता सम्मेलन किया था.

ईटीवी भारत से बातचीत करते सपा विधायक मनोज कुमार पांडेय.
  • जिले के ऊंचाहार में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के समर्थन में सपा ने कार्यकर्ता सम्मेलन किया.
  • इस दौरान सपा विधायक मनोज कुमार ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के साथ मंच साझा किया.

  • इस दौरान उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों को सबक सिखाने के लिए सपा, जिले में कांग्रेस का समर्थन कर रही है.
  • उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान के निर्देश पर ऐसा किया गया.

समाजवादी पार्टी के समर्थन की बदौलत रायबरेली से यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी की भारी मतों से जीत सुनिश्चित है.
-सपा विधायक मनोज कुमार पांडेय

ABOUT THE AUTHOR

...view details