पूरे देश में मोदी जी लड़े हैं, आगरा और फतेहपुर सीकरी जीतेंगे : एसपी सिंह बघेल
लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है. आज सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना में सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती की जा रही है. इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी. कैबिनेट मिनिस्टर और आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल ने एक बार फिर मोदी सरकार बनने की बात कही है.
एसपी सिंह बघेल
आगरा: प्रदेश सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर और आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल मतगणना स्थल मंडी समिति पहुंचे. यहां उन्होंने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि हम आगरा सुरक्षित और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के साथ ही आगरा उत्तर विधानसभा उपचुनाव में भी जीत दर्ज करेंगे.
- एग्जिट पोल के बाद राजनीति शुरू हो गई है इस सवाल के जवाब में एसपी सिंह बघेल ने कहा कि इस पर बच्चा भी हंस रहा है.
- एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनाव हुआ था, वहां पर जब जीत हुई तब ईवीएम को लेकर कोई सवाल नहीं किया गया.
- उन्होंने कहा कि जिस की पूंछ पकड़कर हम सब चुनाव की वैतरणी पार कर रहे हैं वह तो वैसे ही जीत रहे हैं. हम सब भी जीत रहे हैं.
- पीएम मोदी के फेस पर चुनाव लड़ा गया है. सब कुछ उन्हीं के ऊपर हुआ है. इसलिए बीजेपी एक बार फिर भारी बहुमत से जीतेगी और सरकार बनाएगी.