आगरा: ब्रजमंडल में एक बार फिर बीजेपी का डंका बजा है. आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट से बीजेपी के कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल ने जीत हासिल की है तो वहीं फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से जीत का सेहरा बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार चाहर के सिर बंधा है. वहीं, मथुरा से बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी और फिरोजाबाद में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. चंद्र सेन जादौन ने जीत दर्ज की है. ईटीवी भारत ने प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर एसपी सिंह बघेल से बातचीत खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे अपनी जीत के अंतर पर अंचभा हो सकता है लेकिन भाजपा की देश भर में रिकॉर्डतोड़ जीत पर कोई अचंभा नहीं हुआ.
मुझे खुद की जीत पर अचंभा हो सकता है भाजपा की जीत पर नहीं : एसपी सिंह बघेल
17 वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. सत्तारूढ़ भाजपा ने प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा वापसी की है. देश के सबसे बड़े सूबे यूपी में भी भाजपा ने तमाम आशंकाओं के बावजूद भारी जीत हासिल की है. ब्रज क्षेत्र की सभी सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों ने विरोधियों का सूपड़ा साफ कर दिया है. आगरा सुरक्षित सीट से यूपी कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह वघेल ने जीत का परचम लहराया है.
आगरा सुरक्षित सीट से विजयी भाजपा उम्मीदवार एसपी सिंह वघेल ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत.
क्या बोले एसपी सिंह वघेल
- मैं अपनी जीत के साथ ही फतेहपुर सीकरी और आसपास के अन्य लोकसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों की जीत को लेकर आश्वस्त था.
- हालांकि, अपनी इतनी विशाल जीत को लेकर उम्मीद नहीं थी लेकिन पीएम मोदी के करिश्मे के चलते यह मुमकिन हो गया.
- 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पीएम मोदी के गुजरात मॉडल पर लड़ा था चुनाव लेकिन यह चुनाव पीएम मोदी के नाम और काम के आधार पर जीता है.
- सपा-बसपा की विचारधारा अलग होने के बावजूद किया गया गठबंधन. इसीके चलते नहीं मिल पाई सफलता.
- बसपा से गठबंधन करना अखिलेश यादव के राजनीतिक जीवन की सबसे बड़ी भूल.