कन्नौज: जिले के तिर्वा तहसील में 5 माह पहले आए तूफान से किसानों को काफी नुकसान हुआ था. पांच माह बीतने के बाद भी किसानों को मुआवजा नहीं मिला है. सोमवार को सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने ठठिया से तिर्वा तक साइकिल रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने तिर्वा तहसील परिसर में किसानों की समस्याओं को दूर करने की मांग को लेकर धरना दिया. तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है.
क्या है मामला
दरअसल 30 मई को तिर्वा तहसील क्षेत्र में तेज तूफान आया था. तूफान से औसेर और ठठिया क्षेत्र के एक सैकड़ा किसानों की फसलें और मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे. साथ ही तूफान की चपेट में आने से ठठिया क्षेत्र में सात लोगों की मौत भी हुई थी. उस दौरान जिला प्रशासन ने जांच कराने के बाद प्रभावित किसान परिवारों को मुआवजा दिए जाने की बात कही थी. डीएम के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक और लेखपालों की टीम ने गांव-गांव जाकर प्रभावित किसानों के आंकड़े जुटाए थे. पांच माह बीतने के बाद भी किसानों को मुआवजा नहीं मिल सका है. बता दें कि करीब एक सप्ताह पहले सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नबाव सिंह यादव से मिलकर पीड़ित किसानों ने मदद की गुहार लगाई थी. इस पर जिला प्रशासन को जागरूक करने के लिए पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने नौ नवंबर को साइकिल रैली निकालने का एलान किया था.
ठठिया से तिर्वा तक निकाली गई साइकिल रैली
इसी कड़ी में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नबाव सिंह यादव के नेतृत्व में 100 से ज्यादा सपा कार्यकर्ताओं ने ठठिया कस्बे से तिर्वा तहसील परिसर तक साइकिल रैली निकालकर जिला प्रशासन को जागरूक किया. बाद में सपाइयों ने तहसील परिसर में धरना देकर पीड़ित किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग रखी. धरने के बाद सपाइयों ने तहसीलदार अनिल कुमार सरोज को ज्ञापन सौंपा. कहा कि पीड़ित किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जाए. इस मौके पर सपा नेता राजीव चौहान, संजय दुबे, अवनीश यादव, मोनू यादव, सुरजीत यादव, रिक्की यादव, नीलू यादव, जानू सिद्दीकी, मुनेश राठौर सहित कई सपा कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे.