आजमगढ़ : भाजपा सांसद वरुण गांधी के सपा के लोगों पर दिए गए बयान पर बदायूं से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ये लोग सामंतवादी लोग हैं और इन लोगों से अच्छी हुकूमत देश और प्रदेश में समाजवादियों ने चलायी है.
सामंतवादियों से अच्छी हुकूमत हम समाजवादियों ने चलाई : धर्मेंद्र यादव - sp
वरुण गांधी के समाजवादियों के ऊपर 'गोबर-कंडा' वाले बयान पर बदायूं से सांसद धर्मेंद्र यादव ने पलटवार किया हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये ऐसे लोग हैं जिनकी नीयत और जहन में अभी भी सामंतवाद है. वहींं उन्होंने कहा हम लोग खेती-किसानी से जुड़े हैं और आज भी मेरे घर और परिवार में गाय और भैंस पाली जाती हैं.
धर्मेंद्र का वरुण पर पलटवार बोले सामंतवादियों से अच्छी हुकूमत हम लोगों ने चलाई
जानिए धर्मेंद्र यादव नेक्या कहा :-
- 2009 के लोकसभा चुनाव में भी वरुण गांधी ने मुसलमान भाइयों के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया था.
- ये ऐसे लोग हैं जिनकी नीयत और जेहन में अभी भी सामंतवाद है.
- वो लोग सोच रहे हैं कि देश का शासन केवल उन्हें ही चलाना आता है.
- यह लोग भूल गए कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने सभी शोषित, पीड़ित लोगों को उठने का मौका दिया है.
- संघर्ष करके मेरा परिवार यहां तक पहुंचा है.
- उनके नेता मोदी जी पूरे दिन गांधी परिवार को गाली देते हैं.
- अगर वरुण गांधी के अंदर साहस है तो जबाव देना चाहिए था.
- आज भी हम लोग खेती-किसानी से जुड़े हैं और आज भी मेरे घर और परिवार में गाय और भैंस पाली जाती हैं.