रामपुर : सपा सांसद आजम खान का बड़ा बयान सामने आया है. जहां मीडिया से बात करते हुए सपा सांसद आजम खान ने कहा है कि मैं तो यह सोच रहा हूं कि पार्लियामेंट से इस्तीफा देकर फिर अगला विधान सभा का चुनाव लड़ लूं. वहीं उन्होंने आगे कहा यह सम्भव है कि मैं अगला विधानसभा का चुनाव लड़ सकता हूं. दरअसल आजम खान ने ये बयान सपा जिलाध्यक्ष के घर रोजा इफ्तार पार्टी दौरान दिया.
संसद से इस्तीफा देकर लड़ सकता हूं अगला विधानसभा चुनाव: आजम खान - रामपुर समाचार
सपा सांसद आजम खान ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि मैं पार्लियामेंट से इस्तीफा देकर विधानसभा चुनाव लड़ सकता हूं. वहीं उन्होंने कहा कि जौैहर यूनिवर्सिटी की सारी जमीन खरीदी हुई है और सारी जमीन की खसरा खतौनी हमारे पास है. जो हम कोर्ट में पेश करेंगे.
स्लग आज़म खान ने पार्लिमे ंट सीट से इस ्तीफे को कहा
जानिए आजम खान ने क्या कहा
- सपा नेता आजम खान ने प्रेस वार्ता के दौरान मौहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के बारे में चल रही कार्रवाई पर पलट बार करते हुए कहा कि कहा यूनिवर्सिटी का अपना एंट्री गेट है और वो हमारी संपत्ति है.
- यह सारी जमीन हमारी खरीदी हुई है इस जमीन पर किसी का कोई स्वामित्व नहीं है.
- हमारे पास सारी जमीन की खसरा खतौनी है,सारी जमीन विश्वविद्यालय की खरीदी हुई है, 400 एकड़ जमीन में जो भी चकरोड है वह इसका हिस्सा है.
- हमने सरकार रहते हुए नियम अनुसार चकरोड की जमीन को बदलकर अपनी अच्छी जमीन सरकार को दी है.
- अगर हमने 10 बीघा चक रोड लिया तो हमनें 11 बीघा अपनी जमीन देकर उसे नियमानुसार बदल लिया.
- जिस पर तहसील की रिपोर्ट डीएम की रिपोर्ट और कमिश्नर का कंफर्मेशन इस तरह से वह जमीन हमारी है
- उस पर स्वामित्व हमारा है और उसी स्वामित्व हमारा गेट बना हुआ है जिस पर किसी का कोई अधिकार नहीं है.
- आजम खान ने अपने ऊपर आईपीसी की धारा 332 में दर्ज हुए मुकदमे जिक्र करते हुए कहा मैं अपने ऑफिस में बैठा हुआ था.
- रजिस्टार साहब छुट्टी पर गए हुए थे. हमें समय नहीं दिया गया और नाप-तौल हुई.
- हमने सीसीटीवी कैमरा फुटेज निकल वाली है सारी डिटेल निकलवा ली हैं.
- यूनिवर्सिटी के गेट से पुलिस दाखिल हुई है नायब तहसीलदार दाखिल हुए हैं दूर-दूर तक कोई आदम न आदमजाद किसी का नामोनिशान नहीं है.
- इन्होंने अपनी शांतिपूर्ण तरीके से अपनी नपत की है और उसके बाद चार गाड़ियां वापस लौट रही हैं.
- जिसके सबूत हमने पेनड्राइव में ले लिए हैं हम उसे अदालत में पेश करेंगे.
- कहना यह है कि जब अन्याय की सीमा यह हो जाएगी तो फिर न्याय कहीं और से आएगा और वो न्याय आसमान से आएगा.
Last Updated : Jun 3, 2019, 12:47 PM IST