आजमगढ़:2019 का लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब मतगणना की भी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. वहीं एग्जिट पोल को बेबुनियाद बताते हुए आजमगढ़ की अतरौलिया विधानसभा से समाजवादी पार्टी विधायक संग्राम सिंह यादव अखिलेश यादव को जीता हुआ करार दे रहे हैं, तो दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के नेता आजमगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की जीत सुनिश्चित बताने में लगे हुए हैं.
सपा विधायक ने कहा कल का चुनाव परिणाम होगा एक तरफा, रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे अखिलेश - आजमगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ
समाजवादी पार्टी के विधायक संग्राम सिंह यादव ने मतगणना को लेकर कहा कि 23 मई का चुनाव परिणाम एक तरफा होगा. उन्होंने कहा कि नतीजा आते ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे. आजमगढ़ की जनता ने हमेशा देश को दिशा देने का काम किया है.
समाजवादी पार्टी के विधायक संग्राम सिंह यादव
सपा विधायक ने कहा-
- 23 मई को चुनाव परिणाम ऐतिहासिक और एकतरफा होगा.
- अखिलेश यादव आजमगढ़ से रिकॉर्ड मतों से जीतकर देश और प्रदेश में इतिहास रचेंगे.
- आजमगढ़ की जनता ने भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ को गंभीरता से लिया ही नहीं.
- आजमगढ़ की जनता ने देश को दिशा देने का काम किया.
- पुनः महागठबंधन महापरिवर्तन का रास्ता आजमगढ़ से होकर जाएगा.
आजमगढ़ संसदीय सीट से जहां भारतीय जनता पार्टी ने भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ को प्रत्याशी बनाया है. वहीं समाजवादी पार्टी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को चुनाव मैदान में उतारा है. ऐसे में आजमगढ़ जनपद किया लड़ाई काफी महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ दिलचस्प होती नजर आ रही है.