लखनऊ: समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को राजभवन पहुंचा. इन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन दिया, जिसमें प्रदेश की मौजूदा कानून व्यवस्था और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को एयरपोर्ट पर रोके जाने और प्रयागराज समेत अन्य जिलों में पुलिस के दुर्व्यवहार की जानकारी दी. नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, विधान परिषद नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन और बहुजन समाज पार्टी के नेता सदन लाल जी वर्मा भी साथ हैं.
राजभवन पहुंचा सपा प्रतिनिधिमंडल, राज्यपाल से की योगी सरकार की शिकायत
प्रयागराज में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के खिलाफ प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचा.
समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल के नेता राम गोविंद चौधरी विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन और बहुजन समाज पार्टी नेता विधान मंडल दल लालजी वर्मा की अगुवाई में पहुंचे विपक्ष के प्रतिनिधिमंडल दल ने राज्यपाल से मिलकर प्रदेश के हालात पर चिंता जताई और कहा जिस तरह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रयागराज जाने से जबरन रोका गया है, वह लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है और प्रदेश में सरकार के अराजक होने का सबूत है. प्रतिनिधिमंडल ने यह भी कहा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार की तानाशाही का जब विरोध किया तो उनके ऊपर लाठी चार्ज किया गया. कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं. यह सरकार लोकतांत्रिक परंपराओं और मूल्यों के साथ खिलवाड़ कर रही है. कानून व्यवस्था के नाम पर विपक्ष को आतंकित किया जा रहा है. ऐसी सरकार का जनहित में बने रहना उचित नहीं है.
राज्यपाल को ज्ञापन देने के बाद बाहर निकले समाजवादी पार्टी के विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन ने बताया कि राज्यपाल ने सभी बातों पर गंभीरता पूर्वक विचार का आश्वासन दिया है और मामलों की जांच कराने के लिए भी कहा है. प्रतिनिधिमंडल में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, राजेश यादव, राजू, अरविंद सिंह गोप, राजेंद्र चौधरी, आनंद भदौरिया, राजपाल कश्यप, आर के चौधरी, सुनील सिंह साजन समेत अन्य नेता मौजूद रहे.